पाकिस्तान से सेमीफाइनल खेलेंगे? रिपोर्टर के सवाल पर भड़के धवन, एक लाइन में दिया सटीक जवाब
WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच 20 जुलाई को होने वाला मुकाबला आयोजकों ने रद्द कर दिया था. भारतीय क्रिकेट फैंस के भारी विरोध के बाद यह फैसला लिया गया था. अब पाकिस्तान के खिलाफ आगे होने वाली भिड़ंत की संभावना को लेकर जब एक रिपोर्टर ने शिखर धवन से सवाल पूछा, तो धवन भड़क गए. पढ़ें पूरी खबर...

WCL 2025 Shikhar Dhwan on IND vs PAK: इंग्लैंड में खेली जा रही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट के दूसरे सीजन में शिखर धवन पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले किसी भी मुकाबले में खेलने के लिए तैयार नहीं है. जब एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि अगर भारत का सामना सेमीफाइनल में पाकिस्तान से होता है तो क्या वह खेलेंगे, तो धवन ने दो टूक में जवाब देते हुए कहा, ‘अगर पहले नहीं खेला, तो अब भी नहीं खेलूंगा.’
उन्होंने रिपोर्टर को फटकार लगाते हुए कहा उन्हें ऐसी जगह पर इस तरह के सवाल नहीं पूछना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन अगर मैंने पहले नहीं खेला है, तो सेमीफाइनल में भी नहीं खेलूंगा.’ धवन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Reporter 🗣️ – If Pakistan reaches WCL Semi Final, will India Play ?
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) July 27, 2025
Shikhar Dhawan 🗣️ – That's the wrong question, If this happens, I won't be playing against Pakistan once again.
~ What's your take on this 🤔 pic.twitter.com/bj7iz6UhY8
टूर्नामेंट में इंडिया चैंपियंस का प्रदर्शन
इंडिया चैंपियंस का अब तक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. युवराज सिंह की अगुवाई वाली टीम ने अब तक तीन मैचों में एक भी जीत नहीं दर्ज की है और पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर बनी हुई है. शनिवार (26 जुलाई) को ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया. अब इंडिया चैंपियंस को इस टूर्नामेंट के लीग राउंड में इंग्लैंड चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस के खिलाफ मैच खेलना है. अगर भारत दोनों मुकाबले जीत जाती है तो वो सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बन सकती है. हालांकि, उसे अन्य टीमों पर भी निर्भर रहना होगा.
क्या है पूरा मामला?
डब्ल्यूसीएल टूर्नामेंट में इंडिया चैंपियंस को अपने पहले मुकाबले में 20 जुलाई को पाकिस्तान चैंपियंस से भिड़ना था, लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस के भारी विरोध और टीम के खिलाड़ियों के खेलने से इनकार करने के बाद आयोजकों ने इस मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया. इंडिया चैंपियंस की ओर से शिखर धवन ने एक्स पोस्ट के माध्यम से पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया. इसके बाद अन्य खिलाड़ियों ने भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद दोनों देशों के खिलाड़ी पहली बार आमने-सामने होने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही फैंस ने विरोध कर दिया. दरअसल, अप्रैल में जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया था और पाकिस्तान के इलाके में चल रहे कई आतंकी कैंपों को नष्ट कर दिया था. इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था. इसी दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ जहर उगलने वाला बयान दिया था. क्रिकेट फैंस इसी को लेकर नाराज थे. जब इंग्लैंड में दोनों टीमों के बीच मैच की बात सामने आई, तो फैंस इसके विरोध में उतर आए, जिसके बाद आयोजकों को मजबूरन यह मैच रद्द करना पड़ा.