क्या रोहित-विराट को टेस्ट से रिटायरमेंट के लिए दबाव डाला गया था? BCCI ने दिया जवाब
इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरेंट ले लिया था. अब इस पूरे मामले पर बीसीसीआई ने अपना बयान दिया है. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया है कि रोहित-विराट ने क्यों टेस्ट से रिटायरमेंट लिया. पढ़ें पूरी खबर..

Rohit Sharma-Virat Kohli Test Retirement: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान रोहित शर्मा से टेस्ट क्रिकेट में उनके भविष्य को लेकर सवाल किया गया था कि वो कब तक टेस्ट क्रिकेट में खेलते रहेंगे? सिडनी टेस्ट के दौरान रोहित ने कहा था कि अभी उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं, लेकिन 5 महीने बाद भी रन नहीं आएंगे, इसकी गारंटी नहीं हैं. मैं कड़ी मेहनत करूंगा. लेकिन अभी रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोच रहा हूं. रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे से आने के बाद रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिए. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि इंग्लैंड टूर पर उन्हें आराम दिया जा सकता है लेकिन आईपीएल के बीच में ही रोहित शर्मा ने सभी को चौंकाते हुए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वहीं रोहित के संन्यास के कुछ ही दिन बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. अचानक से दोनों खिलाड़ियों के संन्यास के बाद फैंस के बीच चर्चा शुरू हो गई कि क्या रोहित-विराट ने खुद से संन्यास लिया या उन्हें इसके लिए दबाव डाला गया? अब करीब दो महीने बाद बीसीसीआई ने इस मामले पर अपनी सफाई दी है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रोहित विराट के रिटायरमेंट को लेकर कहा, ‘हम सब को भी रोहित और विराट की कमी महसूस होती है. लेकिन रोहित और विराट ने अपना खुद ये फैसला लिया. बीसीसीआई की ये पॉलिसी है, कभी हम किसी प्लेयर को नहीं कहते हैं कि कब वो रिटायरमेंट ले और किस फॉर्मेट से लें. ये प्लेयर के ऊपर होता है. इन दोनों का खुद का फैसला था. खुद उन्होंने रिटायरमेंट लिया है. हमें उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी. हम उन्हें महान बल्लेबाज मानेंगे और हमारे लिए अच्छी बात ये है कि वनडे के लिए वो सब उपलब्ध हैं. ‘
#WATCH | London, UK | BCCI vice president Rajeev Shukla says, "…We are all feeling the absence of Rohit Sharma and Virat Kohli. The decision to retire made by Rohit Sharma and Virat Kohli was their own. It is the policy of BCCI that we never tell any player to retire…We will… pic.twitter.com/4ShzHNG5W3
— ANI (@ANI) July 15, 2025
दोनों दिग्गजों ने खुद से लिया फैसला
बीसीसीआई उपाध्यक्ष के बयान से स्पष्ट है कि बोर्ड की ओर से दोनों खिलाड़ियों पर किसी भी तरह का दबाव नहीं डाला गया था. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने खुद से टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने का फैसला किया था. राजीव शुक्ला ने कहा कि रोहित और विराट की कमी बीसीसीआई को खलती है और बोर्ड दोनों को महान बल्लेबाज मानती है. उन्होंने कहा कि दोनों वनडे के लिए खेलते रहेंगे. ये भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के लिए अच्छी बात है.
T20I और टेस्ट से ले चुके है संन्यास
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. इसके एक साल बाद दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया. अब दोनों वनडे में भारत के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. भारतीय वनडे टीम की कमान इस समय रोहित शर्मा के हाथों में ही है. दोनों दिग्गजों के क्रिकेट करियर की बात करें तो रोहित शर्मा ने भारत के लिए 67 टेस्ट, 273 वनडे और 159 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने टेस्ट में 4301, वनडे में 11,168 और टी20 में 4231 रन बनाए हैं. तीनों फॉर्मेट में रोहित के नाम 49 शतक भी दर्ज है.
विराट ने भारत के लिए 123 टेस्ट, 302 वनडे और 125 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिनमें टेस्ट में उन्होंने 9230 रन, वनडे में 14181 रन और टी20 इंटरनेशनल में 4188 रन बनाए हैं. तीनों फॉर्मेट में उनके नाम 82 शतक दर्ज है. वनडे में वो सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं.
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: चौथे टेस्ट से इस खिलाड़ी का पत्ता कटना हुआ तय! कप्तान गिल कर सकते हैं ये बड़ा बदलाव