BAN vs WI: वेस्टइंडीज ने किया अनोखा कारनामा, वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा
Bangladesh vs West Indies: बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको चौंका दिया. इस मैच में वेस्टइंडीज ने अपनी पूरे 50 ओवर की गेंदबाजी सिर्फ स्पिनर्स से करवाई और वनडे क्रिकेट इतिहास में एक अनोखा रिकॉर्ड बना डाला.

Bangladesh vs West Indies 2nd ODI: बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 214 रनों का टारगेट रखा हैं. वहीं, इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जो वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था. इस मैच में कैरिबियाई ने गेंदबाजी में ऐसा दांव चला, जिसने सबको चौंका दिया. वेस्टइंडीज ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में वो कारनामा कर दिखाया है, जो अब तक से कोई भी टीम नहीं कर सकी थी. इसी के साथ वेस्टइंडीज ने वनडे क्रिकेट में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
वेस्टइंडीज ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
दरअसल, बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी, लेकिन वेस्टइंडीज ने पिच की हालत को देखते हुए पूरे 50 ओवर सिर्फ स्पिनर्स से फिंकवा दिए. एक भी ओवर तेज गेंदबाजों को नहीं दिया गया. वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब मैच की पूरी एक पारी स्पिन अटैक से ही खेली गई. इसी के साथ वेस्टइंडीज ने वनडे क्रिकेट में ये अनोखा कारनामा करने वाली पहली टीम बन गई है.
वेस्टइंडीज के लिए अकील होसेन, गुडाकेश मोती, रोस्टन चेज, खैरी पियरे और एलिक एथनाजे ने मिलकर पूरे 50 ओवर गेंदबाजी की. सबसे ज्यादा चमके गुडाकेश मोती, जिन्होंने 3 विकेट झटके. वहीं अकील और एथनाजे को दो-दो विकेट मिले. इन स्पिनर्स की घूमती गेंदों के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाज हाथ खोल ही नहीं पाए.
गौरतलब है कि इससे पहले एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा 44 ओवर श्रीलंका ने तीन अलग-अलग मौकों पर फेंके थे. श्रीलंकाई स्पिनर ने 1996 में वेस्टइंडीज के खिलाफ, 1998 में न्यूजीलैंड के खिलाफ और 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरे 50 ओवर फेंके थे.
बांग्लादेश की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम 50 ओवर में 7 विकेट पर सिर्फ 213 रन ही बना सकी. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज सौम्या सरकार ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए, जबकि रिशाद हुसैन ने आखिर में नाबाद 39 रन जोड़कर स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. लेकिन पूरी टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई.
बता दें कि, सीरीज का पहला मैच भी इसी मैदान पर हुआ था, जिसमें बांग्लादेश ने 209 रन बनाए थे और वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 133 रन पर ढेर हो गई थी. उस मैच में रिशाद हुसैन ने 6 विकेट झटककर वेस्टइंडीज की कमर तोड़ दी थी.