---Advertisement---

 
क्रिकेट

शर्मनाक हार के बाद जागा वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड, दिग्गजों के साथ बुलाई आपात बैठक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड में हड़कंप मच गया है. बोर्ड ने पूर्व क्रिकेटरों के साथ आपात बैठक बुलाई है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार पर चर्चा की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

WI

West Indies Cricket Board: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट में हड़कंप मच गया है. किंग्स्टन टेस्ट में टीम के महज 27 रन पर ऑलआउट होने और 3-0 की करारी क्लीन स्वीप झेलने के बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने तत्काल एक्शन लेते हुए आपात बैठक बुला ली है. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. किशोर शालो ने कहा है कि बोर्ड की क्रिकेट रणनीति समिति की आपात बैठक बुलाई गई है, जिसमें हालिया टेस्ट सीरीज, खासकर आखिरी मुकाबले पर चर्चा की जाएगी.

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की आपात बैठक

CWI ने इस बैठक में वेस्टइंडीज क्रिकेट के महानतम सितारों को शामिल करने का फैसला किया है. इस बैठक में सर क्लाइव लॉयड, सर विवियन रिचर्ड्स और ब्रायन लारा को आमंत्रित किया गया है. ये तीनों दिग्गज पहले से समिति में शामिल पूर्व खिलाड़ी शिवनारायण चंद्रपॉल, डेसमंड हेन्स और इयान ब्रैडशॉ के साथ मिलकर टीम की मौजूदा स्थिति पर अपनी राय देंगे.

डॉ. शालो ने कहा, ‘ये बैठक औपचारिक नहीं होगी, बल्कि इसमें वे लोग शामिल होंगे जिन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट के स्वर्णिम युग को परिभाषित किया है. हमें उम्मीद है कि उनकी सोच और अनुभव से कुछ ठोस और व्यावहारिक सुझाव सामने आएंगे.’

---Advertisement---

लगातार आलोचना झेल रहा बोर्ड

टीम की गिरती हालत के बीच वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. पूर्व स्पिनर दीनानाथ रामनारायण ने सोशल मीडिया पर बोर्ड पर सीधा निशाना साधते हुए लिखा, ‘बोर्ड में चयन प्रक्रिया योग्यता की जगह व्यक्तिगत निष्ठा पर आधारित होती है. चाहे टीम जीतती हो या हारती हो, नतीजा एक ही रहता है, वे पदों पर टिके रहते हैं.’

तारीख और स्थान फिलहाल तय नहीं

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह अभी साफ नहीं है कि यह मीटिंग कब और कहां आयोजित होगी. लेकिन इतना तय है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट के भविष्य को लेकर यह एक अहम मोड़ साबित हो सकती है. CWI चाहता है कि इस समीक्षा बैठक से ऐसी सिफारिशें निकलें, जिन्हें जमीन पर उतारा जा सके और जो टीम की खोई साख को वापस दिला सकें.

ये भी पढ़ें:- वेस्टइंडीज के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.