बाल-बाल बचा वेस्टइंडीज क्रिकेटर, महज 2 इंट से टल गया हादसा, वीडियो देख कांप जाएगी आपकी रूह!
National Cricket T10 league: नेशनल क्रिकेट टी 10 लीग में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर के आंख के करीब जाकर गेंद रुक गई नहीं तो हादसे की तस्वीर कुछ अलग हो सकती थी. इसका खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है.

National Cricket T10 league: वेस्टइंडीज के क्रिकेटर के साथ एक खतरनाक हादसा होने से बच गया. नेशनल क्रिकेट टी 10 लीग का एलिमिनेटर मुकाबला एटलांटा किंग्स सीसी और लॉस एंजेलिस वेव्स सीसी के बीच टेक्सास में खेला गया. इस मैच में एटलांटा किंग्स के लिए वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवॉल बल्लेबाजी कर रहे थे और एंजेलिस वेव्स की तरफ से रुम्मान रईस गेंदबाजी कर रहे थे. रईस ने एक तेज तर्रार बाउंसर डाली जो कि सीधे जाकर कॉर्नवॉल के हेलमेट की ग्रिल पर जाकर लगी और किसी तरह से हादसा टल गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Helmet appreciation post 👏#NCL | #NCL2025 pic.twitter.com/VVXKpEtm4r
---Advertisement---— National Cricket League (@NCL_Cricket) October 12, 2025
आंख पर चोट लगने से बचा बल्लेबाज
रुम्मान रईस की घातक बाउंसर कॉर्नवॉल की आंख की तरफ जा रही थी लेकिन हेलमेट की ग्रिल में जाकर फंस गई. गेंद और आंख के बीच में लगभग 2 इंच की दूरी ही रह गई थी. अगर थोड़ी सी भी ऊंच नीच होती तो कॉर्नवॉल के साथ बड़ा हादसा हो सकता था. गेंद की रफ्तार का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि गेंद हेलमेट की ग्रिल में जाकर फंस गई और हाथ से निकालने पर भी नहीं निकल रही थी. इसके बाद कॉर्नवॉल ने हेलमेट को उतारा को जोर से खींचकर गेंद को बाहर निकाला.
विकेटकीपर ने तुरंत बुलाई मेडिकल मदद
रहकीम कॉर्नवॉल के गेंद लगने के बाद विपक्षी टीम का विकेटकीपर काफी टेंशन में नजर आया. वायरल हो रही वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जैसे ही गेंद बल्लेबाजी के हेलमेट में जाकर फंसी, विकेटकीपर तुरंत ही मेडिकल हेल्प की मांग करने लगा और उसने डगआउट की तरफ लगातार इशारे किए. राहत की बात ये रही कि बल्लेबाज के साथ कोई अनहोनी नहीं हुई. इस हादसे ने लोगों को सोशल मीडिया पर हैरान कर दिया. कॉर्नवॉल ने इस मैच में 14 गेंदों का सामना करते हुए 17 रनों की पारी खेली.