हार के बाद वेस्टइंडीज को ICC ने दिया गहरा ‘जख्म’, कप्तान समेत सभी खिलाड़ियों पर ठोका जुर्माना
WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 7 करारी हार झेल चुकी वेस्टइंडीज की टीम को आईसीसी की मार भी पड़ी है. आईसीसी ने चौथे टेस्ट के बाद टीम पर कड़ा एक्शन लिया और भारी जुर्माना ठोक दिया. ये जुर्माना किस लिए लगाया गया है आइए आपको भी बताते हैं.

WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है. इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपना दबदबा कायम रखा है. अभी तक खेले 3 टेस्ट मैच और 4 टी20 मैचों में टीम ने एकतरफा जीत हासिल की है और मेजबान वेस्टइंडीज को पूरी तरह से धराशाई किया है. चौथे टी20 मुकाबले में हार के बाद वेस्टइंडीज की टीम को आईसीसी की मार भी पड़ी है. आईसीसी ने इस मैच के बाद मेजबान टीम के कप्तान के साथ-साथ पूरी टीम पर जुर्माना ठोक दिया है. बोर्ड की तरफ से ये कदम क्यों उठाया गया है आइए आपको भी बताते हैं.
West Indies have been penalised for breaching the ICC Code of Conduct for slow over rate.https://t.co/Z4LcRtOxIF
---Advertisement---— ICC (@ICC) July 28, 2025
स्लो ओवर रेट के चलते लगा जुर्माना
वेस्टइंडीज की टीम पर आईसीसी ने सख्त एक्शन लेते हुए जुर्माना लगाया है. चौथे टी20 में स्लो ओवर रेट के चलते पूरी टीम को दोषी पाया गया. आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के मुताबिक अगर कोई टीम तय किए गए समय के अंदर ओवर खत्म नहीं कर पाती है तो उसके ऊपर जुर्माना लगाया जाता है. इसी के तहत टीम के ऊपर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना भरना होगा. टीम के कप्तान शाई होप ने इसको स्वीकार भी कर लिया है.
एक मैच जीतने को तरसी मैच
मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरे पर मेजबान टीम की हालत खराब कर दी है. वेस्टइंडीज को पहले 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में सभी मैच गंवाने पड़े और इसके बाद अभी तक हुई 4 टी20 मैचों में भी टीम को शर्मनाक हार मिली. सेंट किट्टस के वार्नर पार्क में खेले गए चौथे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीत हासिल की. इस मैच में वेस्टइंडीज ने अच्छी बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 205 रन बनाए.
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेलते हुए 18 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली. जोश इंगलिश और ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़े. जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का हासिल कर लिया.