West Indies Cricket Team: आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज 21 मई से आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलीगी. इसके बाद कैरेबियाई टीम को 29 मई से एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इन दोनों सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है.
वेस्टइंडीज ने कुछ समय पहले जिस टीम के साथ वनडे सीरीज खेली थी, लगभग उसी टीम को बरकरार रखा गया है. शाई होप टीम की कप्तानी करेंगे. हालांकि, कुछ बदलाव देखने को मिले हैं. इस स्क्वॉड में शिमरोन हेटमायर को जगह नहीं मिली है. दरअसल, हेटमायर इस समय आईपीएल में बिजी हैं और राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं. शायद इसी वजह से उन्हें इस टीम से बाहर रखा गया है. उनकी जगह टीम में ज्वेल एंड्रयू को शामिल किया गया है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
वेस्टइंडीज की वनडे टीम
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, आमिर जंगू, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स और रोमारियो शेफर्ड.
ये भी पढ़ें- MI vs GT Playing XI: गुजरात की टीम में रबाडा की वापसी! जीत के लिए हार्दिक भी चल सकते हैं ये चाल