---Advertisement---

 
क्रिकेट

वो ‘खानदानी गेंदबाज’ जिसके सामने कंगारुओं ने किया सरेंडर, बाप-दादा, चाचा-भाई सब हैं बॉलर

Jayden Seales: वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज जायडेन सील्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट हॉल लेकर सबको चौंका दिया है. 23 साल के इस खिलाड़ी ने अपनी घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया और कंगारू की पूरी टीम 180 रन पर ऑलआउट हो गई.

Jayden Seales
Jayden Seales

Jayden Seales: जिस खिलाड़ी के खून में ही क्रिकेट बसा हो, भला उसे कौन ही रोक सकता है. जब बात घर में खेलने की हो तो वो खिलाड़ी और भी खतरनाक बन जाता है. हम बात कर रहे हैं वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जायडेन सील्स की, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को ऐसा दर्द दिया है कि वो शायद ही कभी भूल पाएं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल में हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच बारबाडोस में तीन मैचों टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है.

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और सोचा था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ एक विशाल पारी खेलेंगे, लेकिन जायडेन ने उनके सपने को चकनाचूर कर दिया. जायडेन ने ऐसा कहर बरपाया कि पूरी कंगारू सिर्फ 180 रन पर ही ढेर हो गई. 23 साल के इस गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पांच विकेट लेकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. तो चलिए जानते हैं कौन हैं जायडेन सील्स, जिसने ऑस्ट्रेलियाई टीम को तहस-नहस कर दिया है.

---Advertisement---

जायडेन सील्स ने किया 5 कंगारुओं का शिकार

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा और एलेक्स कैरी जैसे बेहतरीन बल्लेबाज होने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 200 का आंकड़ा भी छू पाई. जायडेन सील्स ने कंगारू टीम की कमर तोड़कर रख दी. उन्होंने 15.5 ओवर में 60 रन खर्च करके 5 विकेट झटके.

जायडेन ने जोश इंग्लिस (5), एलेक्स कैरी (8), पैट कमिंस (28), मिचेल स्टार्क (0) और जोश हेजलवुड (4) को अपना शिकार बनाया. यह उनके करियर का तीसरा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला 5 विकेट हॉल रहा. वहीं, उनके साथी तेज गेंदबाज शमर जोसेफ ने भी खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 16 ओवर में 46 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए.

---Advertisement---

खानदानी गेंदबाज हैं जायडेन सील्स

जायडेन सील्स का जन्म 10 सितंबर 2001 को त्रिनिदाद और टोबैगो में हुआ था और वे एक खानदानी गेंदबाज कहलाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके दादा, पापा, चाचा और भाई सभी क्रिकेटर रह चुके हैं. यानी क्रिकेट जायडेन सील्स के रगों में बसता है. जायडेन के दादा नाइजन सिल्स, पिता लैरी सील्स, चाचा नील और चचेरा भाई जैरेनरी भी क्रिकेट खेल चुके हैं. सबसे खास बात यह है कि ये सभी तेज गेंदबाज रहे हैं और किसी न किसी स्तर पर क्रिकेट खेला है. हालांकि, जायडेन ही पहले ऐसे हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है.

जायडेन सील्स का टेस्ट करियर

सील्स ने साल 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 19 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 35 पारियों में 21.62 की औसत से 80 विकेट हासिल किए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/61 का है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28.83 की औसत से 6 विकेट चटकाए हैं.

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 10 साल बाद कैरेबियाई सरजमीं पर टेस्ट मैच खेल रही है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी कंगारु टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 59 रन और उस्मान ख्वाजा ने 47 रनों की पारी खेली. वहीं, कप्तान पैट कमिंस 28 रन और ब्यू बेवस्टर ने 11 रन बनाए. इन चारों को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका और टीम सिर्फ 180 रनों पर ऑलआउट हो गई.

ये भी पढ़ें- सिर्फ रिंकू सिंह नहीं, योगी सरकार ने इन 6 खिलाड़ियों को भी दिया सरकारी नौकरी का तोहफा, देखिए पूरी लिस्ट

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.