नया कप्तान और 5 अनकैप्ड खिलाड़ी… नेपाल T20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान
west Indies vs Nepal: वेस्टइंडीज ने नेपाल के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने एक युवा टीम चुनी है, जिसकी कप्तानी अकील हुसैन को सौंपी गई है. वहीं, इस टीम में 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
West Indies Squad for Nepal T20 Series: अक्टूबर के महीने में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी. इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम शारजाह के मैदान पर नेपाल के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस ऐतिहासिक सीरीज के लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपने सीनियर खिलाड़ियों को आराम देते हुए एक नई युवा टीम चुनी है. इस टीम में 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका मिला है, जबकि नए खिलाड़ी को टीम की कप्तानी सौंपी है.
वेस्टइंडीज ने 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों को दिया मौका
नेपाल के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने एक युवा टीम चुनी है, जिसकी कप्तानी बाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन को सौंपी गई है. वेस्टइंडीज के टी20 कप्तान साई होप को इस सीरीज से आराम दिया गया है. हुसैन पहली बार किसी इंटनरेशनल सीरीज में वेस्टइंडीज टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे.
हुसैन दो बार की वर्ल्ड टी20 चैंपियन टीम के 17वें कप्तान बनेंगे. वहीं, इस टीम में 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों को चुना गया है, जिसमें एकीम अगस्टे, नवीन बिदैसी, जिशान मोटारा, रेमन साइमंड्स और अमीर जांगू का नाम शामिल है. ये पांचों खिलाड़ी पहली बार वेस्टइंडीज के लिए किसी इंटरनेशनल मैच में हिस्सा लेंगे.
टीम में सिर्फ 3 अनुभवी खिलाड़ी
अकील हुसैन की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज टीम में सिर्फ तीन अनुभवी खिलाड़ियों को जगह मिली है. नेपाल के खिलाफ सीरीज के लिए विंडीज टीम में फेबियन एलन, जेसन होल्डर और काइल मेयर्स को शामिल किया गया है. इसके अलावा, USA के लिए 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके बल्लेबाज करीमा गोरे को भी वेस्टइंडीज की टीम में जगह दी गई है. वह पारी बार विंडिज टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे.
बता दें कि, वेस्टइंडीज बनाम नेपाल टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 सितंबर को खेला जाएगा. जबकि दूसरा और तीसरा मुकाबला क्रमश: 29 और 30 सितंबर को होंगे. सीरीज के सभी मुकाबले शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.
नेपाल के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम
अकील हुसैन (कप्तान), फेबियन एलन, ज्वेल एंड्रयू, एकीम अगस्टे, नवीन बिडाइस, जेडीया ब्लेड्स, कीसी कार्टी, करीमा गोरे, जेसन होल्डर, अमीर जांगू, काइल मेयर्स, ओबेद मैककॉय, जिशान मोटारा, रेमन साइमंड्स, शमर स्प्रिंगर.