IND vs WI: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
IND vs WI: वेस्टइंडीज की टीम 2 अक्टूबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी. इस टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज में रोस्टन चेज वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे.

West Indies Squad for India Test Series: अक्टूबर से भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज में रोस्टन चेज वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि जोमेल वारिकन उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे. इस टीम में एलिक अथानाजे और टेगनारिन चंद्रपॉल को शामिल किया है, जबकि क्रेग ब्रैथवेट को जगह नहीं मिली है.
भारत दौरे के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान
वेस्टइंडीज क्रिकेट ने 16 सितंबर को भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली वेस्टइंडीज टीम ने भारत दौरे के लिए 3 बड़े बदलाव किए हैं. इस टीम में टेगनारिन चंद्रपॉल और एलिक अथानाजे को चुना गया है. दोनों को ऑस्ट्रेलिया सीरीज में मौका नहीं मिला था. इनके अलावा, बाएं हाथ के स्पिनर खैरी पियरे को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.
33 साल के पियरे ने वेस्टइंडीज के लिए अब तक 3 वनडे और 10 टी20 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच वेस्टइंडीज के लिए 2020 में खेला था. भारत में होने वाले टेस्ट मैचों में स्पिनरों की अहम भूमिका रहने वाली है. ऐसे में वेस्टइंडीज ने स्पिन विभाग की जिम्मेदारी वारिकन, पियरे और चेज को सौंपी है.
भारत-वेस्टइंडीज सीरीज का शेड्यूल
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा और आखिरी मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि, कप्तान के तौर पर यह रोस्टन चेज की दूसरी टेस्ट सीरीज होगी. इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम की कमान संभाली थी, जहां कैरेबियाई टीम को 3-0 से हार झेलनी पड़ी थी.
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम
रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वारिकन (उप-कप्तान), केवलन एंडरसन, एलिक अथानाजे, जॉन कैंपबेल, टेगेनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे और जेडन सील्स.