कौन है वेस्टइंडीज का ‘दानव’ क्रिकेटर, जिसपर 11 महिलाओं ने लगाया रेप का आरोप? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिलाई थी जीत
West Indies Cricketer: वेस्टइंडीज के एक क्रिकेटर पर 11 महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है, जिनमें से एक नाबालिग भी बताई जा रही है. खिलाड़ी पर अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.

West Indies Cricketer Accused of Sexual Assault: एक समय क्रिकेट की दुनिया में धाक जमाने वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम विवादों में घिरती नजर आ रही है. वेस्टइंडीज की टीम फिलहाल अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस बीच एक ऐसी खबर आई है जिसने पूरे क्रिकेट जगत में हड़कंप मचा दिया है. वेस्टइंडीज के एक क्रिकेटर पर एक-दो नहीं, बल्कि 11 महिलाओं ने रेप के गंभीर आरोप लगाए हैं और पीड़ितों में एक नाबालिग भी है.
फिलहाल उस क्रिकेटर का नाम का सामने नहीं आया है, लेकिन बताया जा रहा है कि वह खिलाड़ी गुयाना का रहने वाला है और वर्तमान वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा है. एक स्थानीय अखबार ने उस विंडीज क्रिकेटर को ‘मैरूप में दानव’ बताया गया है. इस पर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) की प्रतिक्रिया भी आई है.
वेस्टइंडीज के क्रिकेटर पर लगा रेप का आरोप
स्पोर्ट्समैक्स चैनल के अनुसार, वेस्टइंडीज के एक क्रिकेटर पर 11 महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें एक नाबालिक भी है और वो क्रिकेटर अभी टीम का हिस्सा है. गुयाना के स्थानीय अखबार Kaieteur ने सबसे पहले ये खबर प्रकाशित की थी और क्रिकेटर पर लगे इन आरोपों पर विस्तार से रिपोर्ट जारी करते हुए उसे ‘Monster in Maroon’ बताया है. अखबार के मुताबिक, यह आरोपी क्रिकेटर गुयाना का रहने वाला है और वेस्टइंडीज के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलता है.
अखबार ने उस क्रिकेटर का नाम बताए बिना लिखा है, ‘वह दिन के उजाले में तनकर और गर्व से चलता है, मैरून पहनता है, ग्लोबल स्टेज पर वेस्ट इंडीज का प्रतिनिधित्व करता है. वह जाना-माना है. उसे आदर्श समझा जाता है लेकिन उसने जिन महिलाओं के साथ ज्यादती की, वो उसे हीरो नहीं मानतीं. वह एक शिकारी है.’
🚨West Indies cricketer Shamar Joseph
— Saachi (@anj_shas) June 27, 2025
Accused of sexual assault, including rape, by 11 women, one of whom was allegedly a teenager at the time.
Main Incident:
A young woman from Guyana claims she was assaulted by Joseph on March 3, 2023, after he took her to a residence and… pic.twitter.com/xCg1HShpwd
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने दी प्रतिक्रिया
स्पोर्ट्स मैक्स ने बताया है कि जब क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) से क्रिकेटर पर लगे इन गंभीर आरोपों पर सवाल पूछा गया, तब बोर्ड ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. बोर्ड के अध्यक्ष किशोर शैलो ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘क्रिकेट वेस्टइंडीज तो इस मामले में कोई जानकारी नहीं है, इसिलए वह इस पर टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं है.’
गाबा में वेस्टइंडीज की जीत का था हीरो
वहीं, पीड़ितों में से एक के वकील निगेल ह्यूज ने इस मामले को लेकर स्पोर्ट्समैक्स टीवी से बात की. उन्होंने बताया कि पीड़ितों ने ये आरोप 2 साल पहले लगाए थे और एक जांच भी हुई थी, लेकिन फिर कोई सुनवाई नहीं हुई. ह्यूज के मुताबिक, वो खिलाड़ी साल 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में वेस्टइंडीज की शानदार जीत का हीरो थो. क्रिकेटर के गुयाना लौटने पर जोरदार स्वागत भी हुआ था. इसके बाद दब गया और आरोपी के खिलाफ न शिकायत दर्ज हुई और न कोई और कार्रवाई हुई.