वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने बड़ा फैसला लेते हुए अपनी टी-20 टीम के नए कप्तान की घोषणा कर दी है. रोवमैन पॉवेल से कप्तानी छीन ली गई है और उनकी जगह अब शाई होप को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. होप पहले से ही वनडे फॉर्मेट में टीम की कमान संभाल रहे थे. अब उन्हें टी-20 टीम की कमान भी दे दी गई है.
शाई होप को मिली दोहरी जिम्मेदारी
शाई होप पहले से ही वेस्टइंडीज वनडे टीम के कप्तान हैं. अब टी-20 टीम की भी अगुआई करेंगे. बोर्ड ने यह निर्णय टीम के भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिया है. होप अब तक वेस्टइंडीज के लिए 39 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 138 के स्ट्राइक रेट से 847 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक भी लगाए हैं.
रोवमैन पॉवेल की कप्तानी का सफर समाप्त
पॉवेल को 2023 में वेस्टइंडीज टी-20 टीम की कमान सौंपी गई थी. उन्होंने निकोलस पूरन की जगह ली थी. उनके नेतृत्व में टीम ने घरेलू सरजमीं पर भारत, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों को हराया था. इसके अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज को आईसीसी टी-20 रैंकिंग में 9वें स्थान से 5वें स्थान तक पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और टीम सुपर 8 में ही बाहर हो गई, जिसके चलते बोर्ड ने यह बड़ा फैसला लिया.
कोच डैरेन सैमी की सलाह पर लिया गया फैसला
वेस्टइंडीज क्रिकेट के हेड कोच डैरेन सैमी ने टी-20 टीम की कप्तानी के लिए शाई होप का नाम सुझाया था. इसके बाद बोर्ड ने इस पर चर्चा की और रोवमैन पॉवेल से बातचीत की गई. पॉवेल ने इस निर्णय को शालीनता से स्वीकार किया और बोर्ड के फैसले का समर्थन किया.
वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखकर लिया गया फैसला
शाई होप वेस्टइंडीज टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. उनके पास कप्तानी का भी अच्छा अनुभव है और उनकी अगुवाई में वनडे टीम का प्रदर्शन हाल के वर्षों में काफी शानदार रहा है. अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला लिया है, ताकि टीम को एक स्थिर और अनुभवी नेतृत्व मिल सके.
ये भी पढ़ें:- Mohammad Rizwan: कौन है दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज? मोहम्मद रिजवान ने लिया इस भारतीय का नाम