VIDEO: ‘गेंद नहीं बंदूक की गोली कहिए’, शमर जोसेफ के सामने पोज मारते रह गया ये कंगारू बल्लेबाज
West Indies vs Australia: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के यंग गन कहे जाने वालेशमर जोसेफ (Shamar Joseph) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारबाडोस में कमाल कर दिया. उन्होंने 4 विकेट निकाले. पहले दिन उन्होंने एक जादुई बॉल फेंकी, जिस पर कंगारू बल्लेबाज चारों खाने चित हो गया.

West Indies vs Australia: शमर जोशेफ और जेडन सील्स…वेस्टइंडीज टेस्ट टीम के बॉलिंग डिपार्टमेंट की यह जोड़ी इस वक्त चर्चा में है. वजह इन दोनों की खतरनाक गेंदबाजी के सामने कंगारू टीम का सरेंडर कर देना. 25 जून 2025 के दिन बारबाडोस में इन दोनों ही गेंदबाजों का सिक्का चला. दोनों ने पहली पारी में बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को महज 180 रनों पर समेट दिया. सील्ड ने जहां 5 विकेट निकाले तो वहीं शमर जोसेफ ने 4 बल्लेबाजों का शिकार किया.
शमर जोसेफ ने किया ब्यू वेबस्टर को चारों खाने चित
इन दोनों ही गेंदबाजों की कहर बरपाती बॉलिंग का कंगारू बल्लेबाजों का पास कोई जवाब नहीं था. जोसेफ की एक गेंद तो इतनी खतरनाक थी, जिसने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को चारों खाने चित कर दिया. वेबस्टर क्रीज पर पोज मारते रहे और गेंद गिल्लियां ले उड़ी. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.
कैसे आउट हुए ब्यू वेबस्टर ?
Windies Cricket ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से शमर जोसेफ की कातिलाना बॉल का वीडियो शेयर किया है, जिस पर वेबस्टर पूरी तरह फ्लॉप रहे. वीडियो में साफ दिख रहा है कि 25 साल के शमर ने ऑफ स्टंप की लाइन पर गेंद पटकी थी, जो पड़कर अंदर आई. ब्यू वेबस्टर गेंद को डिफेंस करने की कोशिश की, लेकिन वो पूरी तरह चकमा खा गए और गेंद अपना काम कर गई. शमर के हाथों से निकली बॉल मिडिल स्टंप से टकराी और बेल्स उड़ा ले गई.
WHAT A PEACH FROM SHAMAR JOSEPH. pic.twitter.com/0tm1n54zUt
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 26, 2025
आउट होने के बाद ब्यू वेबस्टर हैरान
आउट होने के बाद ब्यू वेबस्टर हैरान थे. उन्हें यकीन नहीं नहीं हुआ कि बॉल कब आई और कब विकेट में घुस गई. इस मुकाबले में शमर ने सिर्फ ब्यू वेबस्टर (11 रन) को ही आउट नहीं किया, बल्कि सैम कोंस्टास (03 रन), उस्मान ख्वाजा (47), और कैमरून ग्रीन (03 रन) का भी विकेट झटका. उन्होंने इन स्टार खिलाड़ियों को अपनी तूफानी बॉलिंग में फंसाया और वेस्टइंडीज को बैक टू बैक विकेट दिलाते रहे. नतीजा ये रहा कि पूरी टीम 180 रनों तक पहुंच सकी.
डेब्यू में भी ऑस्ट्रेलिया पर कहर बनकर टूटे थे शमर जोसेफ
ये पहली बार नहीं है जब शमर जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया टीम के होश उड़ाए हों, उन्होंने साल 2024 में अपने डेब्यू मैच में ही कंगारू टीम को उसी के घर में घुटनों पर ला दिया था. उन्होंने एडिलेड में खेले गए पहले ही मैच में 5 शिकार किए थे. हालांकि उस मैच वेस्टइंडीज 10 विकेट से मैच हार गई थी.
गाबा में तोड़ चुके हैं ऑस्ट्रेलिया का घमंड
साल 2024 में हुए इस टूर के दूसरे टेस्ट में शमर जोसेफ ने फिर कमाल दिखाया और ऑस्ट्रेलिया को गाबा में 8 रनों से ऐतिहासिक मात दी थी. उस मुकाबले के हीरो शमर ही, जिन्होंने पहली पारी में 1 जबकि दूसरी पारी में 7 शिकार किए थे. इस मैच में शमर ने चोट के बाद भी पूरी ताकत के साथ बॉलिंग की थी और ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराने में अहम रोल अदा किया था.
मैच का लेखा जोखा…
अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 180 रन ही बना पाई. ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 59 रन किए. वहीं वेस्टइंडीज के लिए शमर ने 16 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि सील्ड ने 5 शिकार किए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक विंडीज के भी 57 रनों पर 4 विकेट गिर गए थे. आज दूसरे दिन का खेल होना है. देखना होगा कि विंडीज किस तरह वापसी करती है.