---Advertisement---

 
क्रिकेट

Travis Head Created History: ट्रेविस हेड ने वो कर दिखाया जो कभी नहीं हुआ, WTC का ये रिकॉर्ड क्यों है खास?

Travis Head Created History: ट्रेविस हेड ने WTC के इतिहास में कमाल कर दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में वो ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो रहे. इस मुकाबले में हेड ने कमाल का रिकॉर्ड बनाया है.

Travis Head Created History
Travis Head Created History

Travis Head Created History: ट्रेविस हेड….ऑस्ट्रेलिया का वो स्टार बल्लेबाज जो तीनों फॉर्मेट में किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उड़ाने का माद्दा रखता है. ये वही ट्रेविस हेड हैं, जो बड़े मंच के खिलाड़ी कहलाते हैं. वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में उन्होंने शतक ठोक भारत से विश्व कप छीन लिया था. इन दिनों वो टेस्ट में जलवा दिखा रहे हैं. वेस्टइंडीज के दौरे पर पहला टेस्ट मैच जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया के लिए वो हीरो बने.

बारबाडोस में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट की दोनों पारियों में ट्रेविस हेड ने बल्ले से कमाल किया और पूरे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रहे. इस बढ़िया प्रदर्शन के दम पर उन्होंने प्लेयर ऑफ द मै चुना गया. इसके साथ ही उन्होंने वो कमाल कर दिखाया जो WTC के इतिहास में कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं कर पाया था.  

---Advertisement---

50 मैच में जीता दसवां 10वां प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड

ट्रेविस हेड को दोनों पारी में अर्धशतक लगाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 10वां प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. बाएं हाथ के स्टार बैटर हेड ने यह उपलब्धि सिर्फ 50 टेस्ट मैच में हासिल करके दुनिया को चौंका दिया है.

ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बने

ट्रेविस हेड का जलवा यहीं नहीं रुका. उन्होंने इस मैच में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की. वो पिछले 12 सालों में नंबर पांच या उससे निचले क्रम में बल्लेबाज करते हुए विदेशी जमीं पर दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बने हैं. यह बताता है कि हेड किसी भी नंबर पर खेलें, उनका प्रदर्शन खास ही रहता है.

बारबाडोस टेस्ट की दोनों पारियों में हेड ने कितने रन?

बारबाडोस टेस्ट की पहली पारी में हेड नंबर 5 पर उतरे थे. उन्होंने 78 गेंदों का सामना किया और 75.64 की स्ट्राइक रेट से 59 रन बनाए. जिसमें 9 चौके शामिल थे. फिर दूसरी पारी में 95 गेंदों पर 64.21 की स्ट्राइक रेट से 61 रन किए, जिसमें 8 चौके शामिल रहे. इन दोनों पारियों में हेड के 120 रनों के दम पर विंडीज की टीम बैकफुट पर दिखी और कंगारू टीम ने टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

WTC में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच (Most Player Of The Match In WTC)

  • ट्रैविस हेड-10
  • बेन स्टोक्स- 5
  • जो रूट-5
  • हैरी ब्रूक-4

WTC के इतिहास के टॉप रन स्कोरर (Most runs in ICC World Test Championship)

  • जो रूट- 65 टेस्ट मैचों की 119 पारियों में 5624 रन बनाए हैं.
  • मार्नस लाबुशेन- 53 टेस्ट मैचों में 4225 रन बनाए हैं.
  • स्टीव स्मिथ- अब तक के 53 मैचों में 4151 रन बनाए हैं.
  • बेन स्टोक्स- 54 मैचों में 3365 रन किए हैं.
  • उस्मान ख्वाजा- 41 टेस्ट मैचों की 77 पारियों में 3233 रन किए हैं.
  • ट्रेविस हेड- अब तक के 50 मैचों की 83 पारियों में 3196 रन किए हैं.

कैसा है ट्रेविस हेड का टेस्ट करियर?

बाएं हाथ ट्रेविस हेड का टेस्ट करियर बढ़िया रहा है. इस खिलाड़ी ने 58 मुकाबलों की 97 पारियों में 42.41 की औसत से 3859 रन बनाए हैं. उनके नाम 9 शतक और 20 फिफ्टी हैं. व्यक्तिगत सर्वोच्च पारी 175 रनों की है. हेड मौजूद टीम के स्टार बैटर हैं. उनका प्लेइंग 11 में होना ही दूसरी टीमों के लिए हमेशा दबाव में रखता है.

ये भी पढ़ें: MLC 2025: कप्तान बदलते ही बदली टीम की किस्मत, लगातार 5 हार के बाद चखा जीत का स्वाद, RR के खिलाड़ी ने ठोके 97 रन

WI vs AUS: ट्रेविस हेड के बाद हेजलवुड ने किया कमाल, एक ही सेशन में 10 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में रौंदा

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.