---Advertisement---

 
क्रिकेट

Bernard Julien dies: क्रिकेट जगत को बड़ा सदमा, 75 साल की उम्र में इस दिग्गज का निधन

Bernard Julien dies: क्रिकेट के इतिहास में कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जिन्होंने गेंद और बल्ले से जलवा दिखाकर अपनी अलग पहचान बनाई होती है. इन्हीं खिलाड़ियों में शामिल बर्नार्ड जूलियन अब इस दुनिया में नहीं रहे. 75 साल की उम्र में इस दिग्गज का निधन हो गया है. ये खबर सामने आते ही फैंस मायूस हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Bernard Julien dies
Bernard Julien dies

Bernard Julien dies: वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर बर्नार्ड जूलियन अब इस दुनिया में नहीं रहे. 75 साल की उम्र में उनका निधन हुआ. इस दिग्गज ने त्रिनिदाद के उत्तरी शहर वालसेन (Valsayn) में आखिरी सांस ली. साल 1975 में पहली बार वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का यह दिग्गज अहम हिस्सा था. इंटरनेशनल क्रिकेट में इस दिग्गज के नाम 68 विकेट और बल्ले से 952 रन दर्ज हैं.

बर्नार्ड जूलियन की प्रतिभा सबसे पहले 1975 के पहले ODI वर्ल्ड कप में दिखी थी. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 4 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 27 रन देकर 4 शिकार किए थे. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 गेंदों में 26 रनों की अहम पारी खेली थी. बर्नार्ड जूलियन लेफ्ट-आर्म सीमर थे. जिन्होंने कई मौकों पर टीम को जीत दिलाई. फील्डिंग में भी उनका कोई जवाब नहीं था.

टेस्ट में आंकड़े हैं बेहद शानदार

बर्नार्ड जूलियन का टेस्ट करियर शानदार रहा था. उन्होंने 24 मैचों की 34 पारियों में 2 शतक और 3 फिफ्टी के दम पर 896 रन बनाए थे. हाई स्कोर 121 रन था. जबकि गेंद से 50 विकेट निकाले थे. 1973 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 121 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी. और अगले साल उसी टीम के खिलाफ 5 विकेट लेकर सुर्खियां बटोरी थीं.

---Advertisement---

आखिरी मैच कब खेला था?

बर्नार्ड जूलियन ने 1973 से 1977 तक विंडीज टीम के लिए खेले. वो आखिरी बार 18 मार्च 1977 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने उतरे थे.

कैसा रहा बर्नार्ड जूलियन का क्रिकेट करियर?

बर्नार्ड जूलियन वेस्टइंडीज टीम के स्टार ऑलराउंडर रहे, उनके करियर ज्यादा नहीं चला, लेकिन जब तक खेले कमाल रहे. करीब 4 साल तक टीम के लिए उन्होंने 24 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 30.92 की औसत से 866 रन बनाए और 37.36 की औसत से 50 विकेट लिए. एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों यानी वनडे में उन्होंने 25.72 की औसत से 18 विकेट चटकाए. खास बात ये रही कि वो बाएं हाथ के गेदं को दोनों तरफ स्विंग कराते थे.

ये भी पढ़ें: 50 ओवर में 564 रन, ‘अनजान टीम’ ने गेंदबाजों को धो डाला, 477 रनों की ऐतिहासिक जीत से सबको चौंकाया

Vidarbha vs Rest of India: बीच मैदान पर भिड़े 2 भारतीय खिलाड़ी, हाथापाई की नौबत, Final में ‘बवाल’ का वीडियो हुआ वायरल

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.