‘मैच हमारी पहुंच से…’, WTC Final में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने क्या कहा?
WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने निराशा जताई. उन्होंने कहा कि टीम ने अच्छी पहली पारी खेली लेकिन मैच को कंट्रोल में नहीं रख पाए. एडन मारक्रम की तारीफ करते हुए कमिंस ने साउथ अफ्रीका को जीत का हकदार बताया और टेस्ट क्रिकेट को खेल का सर्वोच्च प्रारूप माना. पढ़ें पूरी खबर..

WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया, जहां चौथे दिन साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर 27 साल बाद अपना दूसरा आईसीसी खिताब अपने नाम कर लिया. इस करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस काफी निराश नजर आए और उन्होंने ईमानदारी से अपनी टीम की कमियों को स्वीकार किया.
Cummins said "Congratulations to Temba & his team, deserving champions, they played some fantastic cricket". pic.twitter.com/uHIOaLXWWw
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) June 14, 2025
हार के बाद पैट कमिंस ने क्या कहा?
मैच के बाद कमिंस ने कहा, ‘हालात बहुत जल्दी बदल सकते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से यह मुकाबला हमारी पहुंच से बाहर चला गया. पहली पारी में हमें अच्छी बढ़त मिली थी, हमने सोचा था कि दूसरी पारी में उन्हें गेम से बाहर कर देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.’ कमिंस ने यह भी माना कि पिच सपाट हो गई थी, लेकिन फिर भी उनकी टीम मौके नहीं भुना सकी.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा, “ऐसा लग रहा था कि विकेट फ्लैट हो गया है, लेकिन यहां कुछ भी हो सकता है. अफसोस की बात है कि इस बार कुछ खास नहीं हुआ.’ उन्होंने एडन मारक्र की तारीफ करते हुए कहा, ‘मार्कराम शानदार थे, वहीं लियोन ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला.’
साउथ अफ्रीका जीत का हकदार- कमिंस
पैट कमिंस ने यह भी माना कि पिछले दो साल उनकी टीम के लिए बेहतरीन रहे, लेकिन इस फाइनल में चीजें उनके पक्ष में नहीं रहीं. उन्होंने साउथ अफ्रीका को जीत का हकदार बताया और टेस्ट क्रिकेट को ‘पारंपरिक क्रिकेट का शिखर’ करार दिया. कमिंस ने आखिरी में कहा, ‘साउथ अफ्रीका ने खुद को मैच में बनाए रखा और मौके का फायदा उठाया. वे खिताब के सही हकदार हैं. मुझे टेस्ट क्रिकेट बहुत पसंद है. यह खेल का सबसे शानदार रूप है.’
ये भी पढ़ें:- WTC Final: ऑस्ट्रेलिया को हमेशा सतायेगा ये ‘ब्लंडर’, इस गतली की वजह से गंवाई ट्रॉफी