चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. आठ साल बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. जिसमें आठ टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे. आईसीसी के इस मेगा इवेंट की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है. वहीं भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया मोहसिन नकवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टूर्नामेंट से जुड़ी कई जानकारी दी.
गद्दाफी स्टेडियम में मोहसिन नकवी ने बताया, “टूर्नामेंट को लेकर स्टेडियम निर्माण का काम काफी तेजी से चल रहा है. प्रधानमंत्री 7 फरवरी को गद्दाफी स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे. 16 फरवरी को आईसीसी के साथ कराची में टूर्नामेंट को लेकर एक कार्यक्रम होगा. 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी शुरु हो जाएगी. टूर्नामेंट के लिए जो टीमें आएंगी उनका हम वेलकर करेंगे.”
PCB Chairman Mohsin Naqvi's press conference at the new-look Gaddafi Stadium.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 31, 2025
📺 Watch live ➡️ https://t.co/wjLAEGS7QJ pic.twitter.com/lrqq0wX7YJ
मोहसिन नकवी ने क्या कहा?
उन्होंने आगे कहा, “स्टेडियम को हम अपग्रेड करते-करते उसमें बहुत सारी चीजें ऐड की चाहे वो साउंड सिस्टम की फॉर्म में था चाहे वो स्क्रीन की फॉर्म में था चाहे वो एलईडी लाइट्स की फॉर्म में था. हमें जो आईसीसी से टिकट्स मिल रही थी वो सारी की सारी हमने सरेंडर कर दी है और उनकी जगह हम रेवेन्यू लेंगे. हमारे लिए यह काफी मुश्किल फैसला था लेकिन हम वो सभी पासेस को सेल कर रहे हैं, ताकि उससे हमारा रेवेन्यू बढ़ सके.”
पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आगे कहा, “टूर्नामेंट के लिए हमने तमाम क्रिकेट बोर्ड, जिनकी टीमें आ रही है, उनको इनवाइट किया है. हमने आईसीसी के सारे ऑफिशल्स को इनवाइट किया है और हम अपने मेहमानों का यहां पर इस्तकबाल करने के लिए बड़े पुरजोश हैं कि हमारे मेहमान टीमों के साथ जो हमारे बोर्ड्स के लोग हैं, कुछ स्पोर्ट्स मिनिस्टर्स भी आएंगे.”
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG 4th T20: इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग XI
जय शाह को लेकर क्या बोले पीसीबी अध्यक्ष
पीसीबी अध्यक्ष ने बताया कि स्टेडियम के लिए चीन से कुर्सियां मंगवाई गई है, 20 साल की वारंटी के साथ कुर्सियां लाई गई है. वहीं उन्होंने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान टीम का आज ऐलान होगा. उन्होंने आगे कहा, “पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से BCCI समेत सभी क्रिकेट बोर्ड्स के अधिकारियों को पाकिस्तान आने का निमंत्रण भेजा है. ICC के चेयरमैन को भी पाकिस्तान आने के लिए न्यौता दिया है, अलग-अलग बोर्ड्स से आने वाले मेहमान अलग-अलग मैच के दौरान आने वाले हैं. जय शाह को भी निमंत्रण भेजा है, लेकिन उनका अब तक जवाब नहीं आया है. हम नहीं जानते वो कब आएंगे.”
ग्रुप फोटोशूट कैंसिल क्यों हुआ?
टूर्नामेंट को लेकर कप्तानों की ग्रुप फोटोशूट कैंसिल होने को लेकर उन्होंने कहा, “हम फैसला नहीं ले सकते थे, ये ICC को कॉर्डिनेट करना था उन्हीं का काम था लेकिन टूर्नामेंट का हाईब्रि़ड मॉडल में शिफ्ट होना इसके कैंसिल होने की वजह बना है. इसके अलावा कुछ टीमें व्यस्तता के चलते देर से भी आ रही हैं. इसलिए ये होना वैसे भी मुश्किल हो जाता, हो सकता है कि बाद में ये फोटोशूट कहीं और हो जाए.
ये भी पढ़ें:- BCCI अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट जारी, सचिन के अलावा बुमराह और अश्विन समेत ये दिग्गज होंगे सम्मानित