Bronco Test in Team India: टीम इंडिया इस वक्त एशिया कप 2025 की तैयारियों में जुटी है, तो वहीं भारतीय वनडे कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा अपनी वापसी की तैयार कर रहे हैं. टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे में खेलते हुए नजर आएंगे. रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली वनडे सीरीज में मैदान पर वापसी कर सकते हैं. इस सीरीज से पहले हिटमैन अपने फिटनेस पर काम कर रहे हैं और जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं.
हालांकि, रोहित को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए यो-यो और ब्रोंको टेस्ट से गुजरना होगा. BCCI ने हाल ही में खिलाड़ियों के लिए ब्रोंको टेस्ट पास करना अनिवार्य कर दिया है. ब्रोंको टेस्ट एक फिटनेस टेस्ट है, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर रग्बी और अन्य खेलों में किया जाता है. रोहित इस टेस्ट के लिए 13 सितंबर को बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जा सकते हैं. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तीवारी ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि रोहित शर्मा को टीम इंडिया से बाहर करने के लिए ब्रोंको टेस्ट को लाया गया है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देंखें.