---Advertisement---

 
क्रिकेट

इंग्लैंड के दौरे पर धमाल मचा रहे वैभव सूर्यवंशी, जानें एक मैच खेलने के मिलते हैं कितने रुपये

भारत के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी ने अंडर 19 टीम इंडिया के लिए खेलते हुए इंग्लैंड दौरे पर कमाल का प्रदर्शन किया है. इस दौरे पर एक मैच खेलने के लिए उनको कितनी मैच फीस मिल रही है आइए जानते हैं.

Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi

भारत में क्रिकेट खेलते युवा सितारों को देख कर फ्यूचर काफी शानदार नजर आ रहा है. आईपीएल में नई-नई प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है और वहीं ये ये खिलाड़ी दुनियाभर में अपनी पहचान बना पाते हैं. इसके अलावा बीसीसीआई की तरफ से भारतीय खिलाड़ियों को एक्सपोजर के तौर पर अलग-अलग लेवल पर क्रिकेट टूर्नामेंट और सीरीज खेलने का मौका मिलता है. इस बार आईपीएल में अगर किसी युवा खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं तो वो नाम वैभव सूर्यवंशी का ही होगा.

राजस्थान की तरफ से खेलते हुए उन्होंने कई गगनचुंबी छक्के जड़े जिसके दम पर उन्होंने हर किसी का ध्यान अपनी काबिलियत की तरफ खींचा. आईपीएल के बाद वैभव अंडर 19 टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड में भी धमाल मचा रहे हैं. आईपीएल के मेगा ऑक्शन में उन्हें 1.10 करोड़ रुपये मिले थे. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि अंडर 19 टीम इंडिया के लिए खेलते हुए हर मैच के लिए वो बीसीसीआई से कितनी रकम वसूलते हैं? आइए जानते हैं

एक मैच से कितनी होती है कमाई?

वैभव सूर्यवंशी अंडर 19 टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के दौरे पर हैं और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन तर रहे हैं. बीसीसीआई की तरफ से प्लेइंग 11 में शामिल अंडर 19 टीम के खिलाड़ियों को हर मैच के लिए 10,500 रुपये मिलते हैं. इसी के साथ रिजर्व खिलाड़ियों को 5,250 रुपये मिलते हैं. इसके अलावा अगर कोई खिलाड़ी 20 मैच खेल चुका है तो उसे हर मैच के लिए 20 हजार रुपये मिलेंगे. 

---Advertisement---

इंग्लैंड के दौरे पर उनको 5 यूथ वनडे मुकाबले खेलने हैं. इसके तहत उन्हें बीसीसीआई की तरफ से मैच फीस के तौर पर 52,500 रुपये मिलेंगे. इसी के साथ उनको इस दौरे पर इंग्लैंड के खिलाफ 4 दिन वाले 2 यूथ टेस्ट मैच भी खेलने हैं. उसकी मैच फीस की कमाई अलग होगी.

इंग्लैंड दौरे पर किया धमाकेदार प्रदर्शन

इंग्लैंड के दौरे पर मौजूद युवा टीम इंडिया के खिलाड़ी लगातार धमाल मचा रहे हैं. सीरीज के दूसरे वनडे मैच में भले ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की. अभी तक सीरीज में खेले 2 मैचों में उन्होंने शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. पहले मैच में केवल 19 गेंदों में 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके बाद दूसरे मैच में 34 गेंदों में 48 रन बनाए.

ये भी पढ़िए- Who is Thomas Rew: इंग्लैंड का युवा हीरो, जिसके सामने फीकी पड़ी वैभव सूर्यवंशी की चमक, टीम इंडिया से जबड़े से छीन ले गया मैच

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.