Concussion Substitute Controversy: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 3-1 से जीत दर्ज कर ली है. जिसमें आईसीसी के कन्कशन सब्सटीट्यूट रुल का बहुत बड़ा हाथ था. आलरांउडर शिवम दूबे के सब्सटीट्यूट के रूप में हर्षित राणा आए, जिन्होंने मैच को पूरी तरह से बदल कर रख दिया. जिसके कारण ही ये फैसला अब विवादों में आ गया है.
पुणे में जैसे ही टीम इंडिया ने कन्कशन सब्सटीट्यूट रुल का यूज़ किया तो उसमें अपने आप ही आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ एक खास कनेक्शन बन गया है. कन्कशन सब्सटीट्यूट और चेन्नई सुपर किंग्स के इस खास कनेक्शन के कारण ही टीम इंडिया को 2 बार जीत मिली है.
4 DEC, 2020:
— CricketGully (@thecricketgully) January 31, 2025
Bowler Yuzvendra Chahal replaced All-Rounder Ravindra Jadeja as Concussion Sub.
31 JAN, 2025:
Bowler Harshit Rana replaced All-Rounder Shivam Dube as Concussion Sub.
📷 CA via Getty Images / BCCI pic.twitter.com/Gahy6JNxFO
कन्कशन सब्सटीट्यूट और CSK का खास रिश्ता
टीम इंडिया ने अब तक सिर्फ 2 बार ही कन्कशन सब्सटीट्यूट का प्रयोग किया है, दोनों ही बार चेन्नई सुपर किंग्स के आलरांउडर खिलाड़ी को चोट लगी है. जिसके साथ ही दोनो बार टीम इंडिया ने मुख्य गेंदबाज की प्लेइंग 11 में एंट्री कराई है. जिसके कारण ही टीम इंडिया ने दोनों ही मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है.
पुणे टी20 आई में जहां 53 रन बनाने वाले शिवम दूबे को सिर पर चोट लगी तो दूसरी पारी में वो नहीं उतरे, जिसके कारण ही कन्कशन सब्सटीट्यूट में उनकी जगह हर्षित राणा आए. जिन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. जिसके कारण ही टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 15 रनों से जीत दर्ज की है. राणा और दूबे के शानदार खेल ने ही मैच में असल फर्क पैदा कर दिया.
ये भी पढ़ें: Concussion Substitute Controversy: टीम इंडिया पर लगे बेईमानी के आरोप!, समझिए क्या है ICC का कन्कशन सब्सटीट्यूट रुल
युजवेंद्र चहल ने भी पलट दिया था मुकाबला
भारत ने पहली पारी कन्कशन सब्सटीट्यूट रुल का प्रयोग 2020 के दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में किया था. जहां पर बल्लेबाजी कर रहे रविंद्र जडेजा ने 23 गेंदो में 44 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन बल्लेबाजी के दौरान उन्हें सिर पर चोट लग गई थी, जिसके कारण ही वो दूसरी पारी में गेंदबाजी करने नहीं उतरे. टीम इंडिया ने जिसके बाद कन्कशन सब्सटीट्यूट का यूज़ करके युजवेंद्र चहल को मैच में लाया गया. जिन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 25 रन देकर ही 3 विकेट हासिल कर लिया था. उस समय भी यह फैसला विवादों में आ गया था.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: कन्कशन से शिवम दुबे का रिप्लेसमेंट कैसे बने हर्षित राणा? किसके फ़ैसले ने बदली हारी हुई बाज़ी!