‘मेरा तरीका थोड़ा अलग है’, RCB के कप्तान बनने के बाद रजत पाटीदार ने भरी हुंकार
आईपीएल के आगामी सीजन के लिए आरसीबी ने रजत पाटीदार को कप्तान बना दिया है. फाफ डु प्लेसिस के बाद अब पाटीदार टीम की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तानी मिलने के बाद उन्होंने कोहली को लेकर कुछ बड़ी बातें कहीं हैं.
                                IPL 2025: रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने आईपीएल 2025 के लिए कप्तान घोषित कर दिया है. इस रेस में विराट कोहली पहले सबसे आगे नजर आ रहे थे लेकिन हर किसी को चौंकाते हुए आरसीबी मैनेजमेंट ने रजत पाटीदार पर भरोसा दिखाया है. साल 2021 से अपना आईपीएल करियर शुरू करने वाले रजत अभी तक सिर्फ आरसीबी के लिए ही खेले हैं और उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. घरेलू क्रिकेट में वो मध्य प्रदेश की कप्तानी करते हैं. मेगा ऑक्शन से पहले टीम ने पाटीदार को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. कप्तान बनने के बाद उन्होंने कई बड़ी बातें कही हैं आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
As the flag bearer of RCB heading into #IPL2025 – Rajat is committed to taking us to newer heights!
Lead us to glory, RA-PA! We’re all right behind you! ❤#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #RCBCaptain #Rajat #RajatPatidar #PatidarPattabhisheka #RaPa pic.twitter.com/9efZkW1mZn---Advertisement---— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) February 13, 2025
“मेरे आस पास बहुत सारे लीडर्स हैं”
आरसीबी में अगर कोई खिलाड़ी सबसे बड़ा नाम है तो वो विराट कोहली का है. टीम का कप्तान कोई भी बन जाए लेकिन पहचान कोहली ही रहते हैं. रजत पाटीदार ने उनको लेकर कहा कि, विराट कोहली के एक्सपीरियंस और आइडियाज मुझे टीम को लीड करने में काफी मदद करेंगे. इसके अलावा मैं अपने आस पास के सभी खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता रहूंगा. मेरे आस पास बहुत सारे लीडर्स हैं जो कि मेरे लिए बहुत फायदेमंद होगा.”
Rajat Patidar said "I want to give confidence to players, there are lots of leaders around me, it will help me as well". pic.twitter.com/uyde6YX8QW
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) February 13, 2025
‘मेरा तरीका थोड़ा अलग है’
पाटीदार ने अपने तरीके को लेकर बताया कि वो कैसे मैच में कप्तानी करते हैं.  पाटीदार ने कहा, “मेरी कप्तानी का तरीका थोड़ा अलग है – मैं शांत हूं और साथ ही, मैं स्थिति के बारे में जानता हूं – क्या जरूरी है और क्या नहीं – मैं चीजें ज्यादा दिखाता नहीं हूं और दबाव की स्थिति में घबराता नहीं हूं और यही मेरी ताकत है”
आरसीबी कप्तानों की लिस्ट
| कप्तान का नाम | साल | कुल मैच | 
|---|---|---|
| राहुल द्रविड़ | 2008 | 14 मैच | 
| केविन पीटरसन | 2009 | 6 मैच | 
| अनिल कुंबले | 2009-10 | 35 मैच | 
| डेनियल वेटोरी | 2011-12 | 28 मैच | 
| शेन वॉटसन | 2017 | 3 मैच | 
| विराट कोहली | 2011-2023 | 143 मैच | 
| फाफ डु प्लेसिस | 2022-24 | 42 मैच | 
RCB आईपीएल 2025 फुल स्क्वॉड
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल , देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: RCB के नए कप्तान का ऐलान, विराट नहीं इस खिलाड़ी को सौंपी कमान