---Advertisement---

 
क्रिकेट

Rohit Sharma ODI से कब लेंगे संन्यास? बचपन के कोच ने किया बड़ा खुलासा, तारीख भी बता दी

Dinesh Lad on Rohit Sharma:  रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि रोहित का अगला टारगेट क्या है और वो कब वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेंगे.

Dinesh Lad on Rohit Sharma
Dinesh Lad on Rohit Sharma

Dinesh Lad on Rohit Sharma: रोहित शर्मा इस वक्त चर्चा में बने हुए हैं. वजह है टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना है. इस दिग्गज ने 7 मई को अचानक ऐलान कर दिया है कि अब वो टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे. रोहित ने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की, जिससे फैंस हैरान रह गए. सभी को लगा था कि रोहित इंग्लैंड दौरे पर कप्तानी करते दिखेंगे, लेकिन अब ऐसा कभी नहीं होगा. रोहित ने टेस्ट से संन्यास लेते वक्त वनडे क्रिकेट का जिक्र किया और कहा कि वो अभी वनडे खेलते रहेंगे.

अब रोहित के बचपने के कोच ने हिटमैन के वनडे करियर पर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने ना सिर्फ रोहित का अगला टारगेट बताया बल्कि ODI फॉर्मेस से रोहित के रिटायरमेंट को लेकर भी बहुत कुछ बता दिया.

---Advertisement---

दिनेश लाड ने कर दिया बड़ा खुलासा

दिनेश लाड ने रोहित के अगले मिशन का खुलासा किया. उन्होंने पीटीआई से बातचीत में कहा रोहित का लक्ष्य 2027 वनडे वर्ल्ड कप जीतना और फिर संन्यास लेना है. टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के सवाल पर लाड ने बताया कि रोहित का टारगेट वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप था, लेकिन दुर्भाग्य से हम क्वालीफाई नहीं कर सके. अब सामने 2027 का विश्व कप है. मैं भी चाहता हूं कि रोहित खिताब जीतकर वनडे से संन्यास ले.’

रोहित ने क्यों लिया टेस्ट से संन्यास?

जब दिनेश लाड से पूछा गया कि क्या रोहित इंग्लैंड के खिलाफ इस साल जून में होने वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज में कप्तानी करने को लेकर आश्वस्त नहीं थे? तब लाड ने साफ किया ‘कि टेस्ट को अलविदा कहने के फैसले का इंग्लैंड दौरे से कोई लेना-देना नहीं है. उनकी सोच अगली पीढ़ी को मौका देना होगा, जैसा उन्होंने पिछले साल T20 वर्ल्ड कप के बाद किया था.’

2 टेस्ट सीरीज हारी थीं, फिर संन्यास लेकर चौंकाया

रोहित इन दिनों आईपीएल 2025 खेल रहे हैं. उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतकर सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कहा था. फिर  रोहित की कप्तानी में भारत को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी. इन दोनों सीरीज के बाद उनकी खूब आलोचना भी हुई थी, क्योंकि वो कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों मोर्चों पर फ्लॉप रहे थे. हालांकि रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब दिलाया, लेकिन इसके बाद भी उन्हें टेस्ट कप्तानी से हटाने का फैसला किया गया. ये खबर जैसे ही सामने आई तो रोहित ने खुद संन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया.

इंग्लैंड दौरे पर दिखेंगे रोहित?

आईपीएल 2025 के ठीक बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर जाना है. जहां 5 मैच होंगे. इस दौरे से करीब 45 दिन पहले रोहित ने क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि वो बतौर बल्लेबाज इंग्लैंड जाते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें: संन्यास के बाद भी रोहित शर्मा के दिल में है ये दर्द, बोले- ‘वो चीज पास थी और हाथ से चली गई’

‘हमें यहां तक पहुंचाने के लिए थैंक्स’, इस खिलाड़ी के बाहर होने से विराट भी हैं दुखी, तारीफ में कही ये बात

टेस्ट से संन्यास के बाद रोहित शर्मा के दिल का दर्द हुआ वायरल, भारतीय क्रिकेट की बड़ी कमी का किया ‘पर्दाफाश’

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.