Virat Kohli-Rohit Sharma: टी20I के बाद अब विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है. यानी इंटरनेशनल क्रिकेट में अब इन दोनों दिग्गजों को एक साथ देखने का मौका कम ही मिलेगा. ऐसे में क्रिकेट फैंस के मन में सवाल है कि अब रोहित और कोहली की जोड़ी मैदान पर कब नजर आएगी? तो आपको बता दें कि अब रोहित-कोहली को खेलते देखने के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ेगा. फिलहाल भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है, जो अगस्त की शुरुआत तक चलेगी, लेकिन कोहली और रोहित अब टेस्ट फॉर्मेट का हिस्सा नहीं हैं.
अब दोनों बल्लेबाज सिर्फ वनडे मैच खेलते हुए दिखाई देंगे. इंग्लैंड दौरे के बाद भारत को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. लेकिन भारत-बांग्लादेश के बीच राजनीति रिश्तों में आई तल्खी की वजह से इस सीरीज पर खतरा मंडरा रहा है. अगर यह सीरीज रद्द हो गई, तो फिर कोहली-रोहित को देखने के लिए अक्टूबर तक का इंतजार करना पड़ेगा. अगर बांग्लादेश सीरीज नहीं होती है, तो अगला मौका अक्टूबर में मिलेगा, जब ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे सीरीज खेलने भारत आएगी. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
ये भी पढ़ें- WTC Final 2025: लॉर्ड्स में स्टीव स्मिथ रच सकते हैं इतिहास, खतरे में दो दिग्गजों का रिकॉर्ड