मोहम्मद सिराज मतलब जीत की गारंटी! जब-जब करते हैं ये काम, होता है हिंदुस्तान का नाम
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कमाल की गेंदबाजी की है. इस सीरीज में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. इसी के साथ उनके नाम एक शानदार रिकॉर्ड भी दर्ज है. उनका ये रिकॉर्ड मतलब टीम इंडिया की जीत की गारंटी.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने ओवल टेस्ट के आखिरी दिन गोलियों की रफ्तार वाली गेंदे फेंक टीम इंडिया की जीत की कहानी लिखी. भारतीय टीम में कई गेंदबाज आए और चले गए लेकिन मोहम्मद सिराज अपनी मेहनत और लगन के चलते अभी भी टीम का हिस्सा हैं. इस सीरीज के शुरू होने से पहले उनके ऊपर कई बड़े सवाल थे लेकिन उन्होंने सभी आलोचकों के मुंह पर ताला लगाने का काम किया है. बीते कुछ सालों में सिराज जब-जब टीम इंडिया के लिए एक काम करते हैं तो टीम इंडिया की जीत पक्की होती नजर आती है. क्या है ये काम आइए आपको भी बताते हैं.
A lap of love 💙🇮🇳#TeamIndia #ENGvIND #INDvENG pic.twitter.com/yfRZY2HJEc
---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) August 4, 2025
सिराज करते हैं टीम को जिताने का काम
साल 2020 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज अब टीम इंडिया की जान बन चुके हैं. उन्होंने जिस भी टेस्ट मैच में 5 विकेट हॉल हासिल किया है टीम इंडिया को हार नहीं मिली है. टेस्ट में वो 5 बार ये कारनामा कर चुके हैं जिसमें से 4 बार टीम इंडिया को जीत हासिल हुई है तो वहीं एक मैच ड्रॉ रहा है.
साल 2021 में उन्होंने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट करियर में पहला 5 विकेट हॉल झटका था और उस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी. इसके बाद वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी टीमों के खिलाफ ये कर चुके हैं और टीम इंडिया एक बार भी नहीं हारी.
सीरीज में किया कमाल का प्रदर्शन
मोहम्मद सिराज ने इस सीरीज में कमाल की गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया है. वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने के साथ-साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे हैं. उन्होंने 5 मैचों की 9 पारियों में 23 विकेट हासिल किए हैं. भारत के लिए अभी तक टेस्ट में 41 मैच खेल चुके सिराज के नाम 123 विकेट दर्ज हैं. साथ ही इस सीरीज में उन्होंने विदेशी दौरों पर अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए हैं.