IND vs AUS: टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है. इस दौरे पर टीम इंडिया वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. वनडे सीरीज 3 वनडे मैचों की होगी, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा जलवा दिखाएंगे तो वहीं टी20 सीरीज 5 मैचों की होगी. ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया में होगी तो भारतीय समय अनुसार फैंस किस समय और किस चैनल पर देख पाएंगे आइए आपको बताते हैं.
भारत में सीरीज का लाइव प्रसारण के राइट्स स्टार नेटवर्क के पास हैं. टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर फैंस इस सीरीज को देख पाएंगे तो वहीं ओटीटी के लिए जियो हॉटस्टार ऐप का होना जरूरी होगा. इसी के साथ अब टाइमिंग की बात करें तो वनडे सीरीज के तीनों मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे शुरू होंगे तो वहीं टी20 मुकाबले 1 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा. मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले टॉस होगा.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…