IPL 2026: आईपीएल 2026 को लेकर हर तरफ चर्चा जोरों से हो रही है. एक बार फिर से सभी फ्रेंचाइजी ऑक्शन को लेकर तैयारियां कर रही हैं. कई बड़े खिलाड़ी इस बार के ऑक्शन में नजर आने वाले हैं लेकिन इससे पहले सभी टीमों को रिटेन किए हुए खिलाड़ियों की लिस्ट साझा करनी होगी. ऑक्शन में उतरने के लिए फ्रेंचाइजी के पर्स में पैसे होने चाहिए जिसके लिए टीमें खिलाड़ियों को रिलीज भी करेंगी. ऐसे में आईपीएल 2026 को लेकर होने वाले रिटेंशन को आप भी लाइव अपने घर पर देख सकते हैं. इस बार रिटेंशन का लाइव प्रसारण 5 चैनलों पर किया जाएगा.
आईपीएल के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा चैनलों पर आप भी ये लाइव देख पाएंगे. 15 नवंबर को इसकी शुरुआत शाम 4 बजकर 30 मिनट पर होगी.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…