रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में विराट कोहली 30 जनवरी से खेलते हुए नजर आएंगे. गुरुवार से अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली बनाम रेलवे मैच में वह खेलते हुए दिखेंगे. फैंस इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. पहले खबर ये थी कि मैच का लाइव प्रसारण या स्ट्रीमिंग नहीं किया जाएगा, लेकिन अब ये पूरी तरह से स्पष्ट हो चुका है कि दिल्ली बनाम रेलवे मैच को फैंस घर बैठे भी देख सकते हैं.
विराट कोहली 12 साल से ज्यादा समय बाद घरेलू क्रिकेट खेलेंगे. इससे पहले साल 2012 में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लिया था. ऐसे में उनके दिल्ली से खेलने से टीम के खिलाड़ियों को भी उनके अनुभव का फायदा हो सकता है.
🚨 JIOCINEMA WILL TELECAST DELHI VS RAILWAYS RANJI MATCH. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 28, 2025
– The aura and impact of King Kohli. 🐐 pic.twitter.com/WtBcgvdSUb
रणजी मैच का लाइव प्रसारण होगा
रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में 30 जनवरी से होने वाले दिल्ली बनाम रेलवे मैच का लाइव प्रसारण होगा. पहले डीडीसीए की तरह से यह जानकारी सामने आई थी कि मैच के लाइव प्रसारण को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है. हालांकि, अब ये स्पष्ट हो चुका है कि विराट कोहली के जिस मैच में खेलेंगे, फैंस उस मैच को घर बैठे देख सकते हैं.
घर बैठे देख सकते हैं मैच
दिल्ली बनाम रेलवे रणजी मैच को फैंस घर बैठे देख सकते हैं. जिओ सिनेमा पर दिल्ली-रेलवे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. इस मैच के लिए दिल्ली टीम का ऐलान हो चुका है. विराट कोहली को टीम में शामिल किया गया है और वो एक दशक से ज्यादा समय के बाद रणजी में खेलते हुए दिखेंगे.
रेलवे के खिलाफ दिल्ली की संभावित प्लेइंग 11
आयुष बदोनी (कप्तान), विराट कोहली, सनत सांगवान, अनुज रावत (विकेटकीपर), यश ढुल, अर्पित राणा, सुमित माथुर, जोंटी सिद्धू, शिवम वर्मा, हर्ष त्यागी, नवदीप सैनी.
दिल्ली की पूरी टीम
आयुष बदोनी (कप्तान), विराट कोहली, सनत सांगवान, अर्पित राणा, यश ढुल, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, शिवम शर्मा, प्रणव राजवंशी, वैभव कांडपाल, मयंक गुसाईं, गगन वत्स, सुमित माथुर, राहुल गहलोत, जितेश सिंह, वंश बेदी.
ये भी पढ़ें:- रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली टीम का ऐलान; पंत हुए बाहर, 25 साल के खिलाड़ी की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली
ये भी पढ़ें:- PAK vs IND: पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में रोहित शर्मा और गौतम गंभीर करेंगे बड़ा खेल, इन 11 खिलाड़ियों को दे सकते हैं मौका