WCL 2025: पाकिस्तान से मुकाबला रद्द, अब किन टीमों से भिड़ेगी इंडिया चैंपियंस? देखें पूरा शेड्यूल
WCL 2025: इंग्लैंड में चल रहे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में आज भारत चैंपियंस का सामना पाकिस्तान चैंपियंस से होना था. लेकिन भारतीय फैंस के भारी विरोध के बाद आयोजकों ने दोनों देशों के बीच होने वाले इस मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया. अब भारत इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज 22 जुलाई को करेगा. आइए जानते हैं इंडिया चैंपियंस किस टीम के खिलाफ मैदान पर उतरेगी...

WCL 2025: इंग्लैंड में चल रहे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 टूर्नामेंट में इस समय सबसे ज्यादा चर्चा इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस टीम को लेकर हो रही है. इसका कारण दोनों देशों के बीच होने वाले मैच का रद्द होना है. पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बाद, दोनों देशों की टीमें 20 जुलाई को एजबेस्टन में क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होने वाली थीं. लेकिन इस मुकाबले को लेकर फैंस के विरोध के बाद इंडिया चैंपियंस के कई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम के खिलाफ खेलने से मना कर दिया. इसके बाद यह मुकाबला रद्द कर दिया गया.
Dear all , pic.twitter.com/ViIlA3ZrLl
---Advertisement---— World Championship Of Legends (@WclLeague) July 19, 2025
भारत पाकिस्तान का महामुकाबला विरोध के बाद रद्द
इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से होना था, लेकिन मैच रद्द होने के बाद अब इंडिया चैंपियंस को टूर्नामेंट में आगाज के लिए और इंतजार करना पड़ेगा. क्रिकेट फैंस के भारी विरोध के चलते यह मुकाबला रद्द किया गया. आइए जानते हैं कि इंडिया चैंपियंस इस टूर्नामेंट में आगे किन-किन टीमों से भिड़ेंगी.
टूर्नामेंट में इन टीमों के खिलाफ खेलेगी इंडिया चैंपियंस
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट 2025 का चौथा मुकाबला 20 जुलाई को एजबेस्टन, बर्मिंघम में पाकिस्तान चैंपियंस और इंडिया चैंपियंस के बीच होना था. लेकिन भारी विरोध के बाद आयोजकों ने ये मैच रद्द करने का फैसला किया. अब इस टूर्नामेंट में इंडिया चैंपियंस का अगला मुकाबला 22 जुलाई को साउथ अफ्रीका चैंपियंस के खिलाफ होगा. ये मैच नॉर्थम्पटन में खेली जाएगी. इसके बाद 26 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस, 27 जुलाई को इंग्लैंड चैंपियंस और 29 जुलाई को वेस्टइंडीज चैंपियंस के खिलाफ इंडिया चैंपियंस को मुकाबले खेलने हैं.
WCL 2025 में इंडिया चैंपियंस के मुकाबले
- मैच नंबर 4- भारत चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस- 20 जुलाई, 2025 (एजबेस्टन, बर्मिंघम)- कैंसिल
- मैच नंबर 6- भारत चैंपियंस बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस- 22 जुलाई, 2025 (नॉर्थम्पटन)
- मैच नंबर 10- भारत चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस- 26 जुलाई, 2025 (लीड्स)
- मैच नंबर 13- भारत चैंपियंस बनाम इंग्लैंड चैंपियंस 27 जुलाई, 2025 (लीड्स)
- मैच नंबर 15- भारत चैंपियंस बनाम वेस्ट इंडीज चैंपियंस- 29 जुलाई, 2025 (लीसेस्टर)
WCL 2025 के लिए इंडिया चैंपियंस की टीम
शिखर धवन, गुरकीरत सिंह, युवराज सिंह (कप्तान), सुरेश रैना, इरफान पठान, युसूफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, अंबाती रायडू (विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अभिमन्यु मिथुन, पवन नेगी, पीयूष चावला, हरभजन सिंह, सिद्धार्थ कॉल, विनय कुमार, वरुण आरोन.