Who is Amit Pasi: भारत के घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में युवा खिलाड़ियों का कहर लगातार जारी है. हर दिन एक नया खिलाड़ी टूर्नामेंट में अपना दम दिखा रहा है. इसी लिस्ट में एक और नाम शुमार हो गया है. बड़ौदा के लिए खेलते हुए 26 साल के अमित पासी ने धमाकेदार पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया है. उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए पूरे क्रिकेट जगत को अपना से दीदार करवा दिया है. अमित ने अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ा. सर्विसेज के खिलाफ खेले इस मैच में उन्होंने 55 गेंदों का सामना करते हुए 115 रनों की आतिशी पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के भी जड़े.
अमित ने पाकिस्तान के क्रिकेटर बिलाल आसिफ के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा है. साल 2015 में सियालकोट स्टैलियंस के लिए खेलते हुए बिलाल ने डेब्यू मैच में ही 114 रनों की पारी खेली थी. इस शतक के दम पर अमित टूर्नामेंट के डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. आखिरी बार साल 2019 में शिवम भांबरी ने ये कमाल किया था.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…