---Advertisement---

 
क्रिकेट

Who is Amol Muzumdar: पर्दे के पीछे से टीम इंडिया को चैंपियन बना गया ये शख्स, भारत के लिए नहीं खेल पाने की पूरी हुई कसर

Who is Amol Muzumdar: महिला टीम इंडिया ने इस बार जो विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है उसके पीछे तमाम खिलाड़ियों के साथ-साथ एक ऐसे शख्स का साथ मिला है जिसने पर्दे के पीछे से अहम भूमिका निभाई है. इस खिलाड़ी को खुद तो कभी टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिल पाया था.

Team India Head Coach Amol Muzumdar
Team India Head Coach Amol Muzumdar

Who is Amol Muzumdar: महिला टीम इंडिया ने 52 साल के इंतजार को खत्म करते हुए आखिरकार हमनप्रीत कौर की कप्तानी में खिताब अपने नाम कर लिया है. इस जीत में महिला खिलाड़ियों ने मैदान पर कमाल का प्रदर्शन किया और अपने सपने को साकार किया है. टीम इंडिया की इस जीत में पर्दे के पीछे से ऐसे शख्स का हाथ है जो कि कभी टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाया लेकिन आज उसने खिलाड़ियों के साथ काम करते हुए करोड़ों फैंस के सपने को साकार किया है. आइए आपको भी बताते हैं ये कौन हैं और इनकी टीम इंडिया के साथ क्या भूमिका रही है.

कौन हैं हेड कोच अमोल मजूमदार?

महिला टीम इंडिया के हेड कोच ओमल मजूमदार वो शख्स हैं जिनके खुद के सपने पूरे नहीं हो पाए लेकिन उन्होंने महिला टीम में जान फूंक खिताब दिलाया. अमोल मजूमदार ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 11 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं लेकिन उनको कभी टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिल पाया. 

साल 1993 में अमोल मजूमदार ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए डेब्यू किया था. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने कई कमाल की पारियां खेली लेकिन इसके बावजूद उनको इंटरनेशनल टीम में खेलने का मौका नहीं मिल पाया. उन्होंने खेली 260 फर्स्ट क्लास पारियों में 11, 167 न बनाए हैं और इस दौरान 30 शतक ठोके हैं. 

---Advertisement---

साल 2023 में बने थे हेड कोच

अमोल मजूमदार खुद तो कभी टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाए लेकिन साल 2023, अक्टूबर के महीने में उन्हें महिला टीम के कोच के रूप में नियुक्त किया गया था. इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनकी कोचिंग में टीम इंडिया में काफी सुधार देखने को मिला और ये विश्व कप उनके कैबिनेट में एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर शामिल हो गई है. 

हरमनप्रीत कौर ने छुए पैर

फाइनल मुकाबले का फैसला एक बार फिर से कैच से ही हुआ. ये कैच टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने लिया और इसके बाद देशबर में खुशी की लहर दौड़ उठी. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी खुशी से झूम उठे तो वहीं कप्तान हरमनप्रीत ने कोच अमोल मजूमदार के पैर छुए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है.

ये भी पढ़िए- महिला क्रिकेट में आज से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ, हरमनप्रीत कौर ने वर्ल्ड कप जीत किया ये करिश्माई कारनामा

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.