---Advertisement---

 
क्रिकेट

कौन हैं ध्रुव शोरे? जिन्होंने 5 मैचों में लगातार 5 शतक जड़कर कर ली वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

Who is Dhruv Shorey; विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ के स्टार बल्लेबाज ध्रुव शोरे का बल्ला खूब आग उगल रहा है. शोरे ने इस सीजन लगातार दूसरा शतक ठोक दिया है. यह उनका लिस्ट में क्रिकेट में लगातार 5 शतक रहा.

Dhruv Shorey
Dhruv Shorey

Who is Dhruv Shorey, VHT 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में विदर्भ के स्टार बल्लेबाज ध्रुव शोरे ने कमाल कर दिया. शोरे ने शुक्रवार को दूसरे राउंड के मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ 77 गेंदों पर नाबाद 109 रनों की पारी खेली. यह शोरे का इस सीजन लगातार दूसरा शतक और लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार 5वां शतक रहा. इससे पहले उन्होंने पहले राउंड में बंगाल के खिलाफ शतक जमाया था और 136 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इसी के साथ वह लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में लगातार 5 शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में शोरे ने एन जगदीशन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

ध्रुव शोरे ने ठोका लगातार 5वां शतक

33 साल के ध्रव शोरे ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अपना लगातार दूसरा शतक जड़ा. शोरे ने दूसरे राउंड में हैदराबाद के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार शतक ठोक दिया. इस मैच में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे शोरे ने 77 गेंदों पर 109 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के लगाए.

---Advertisement---

उनकी इस पारी के दम पर विदर्भ ने 5 विकेट पर 365 रनों का स्कोर खड़ा किया. शोरे के अलावा, इस मैच में अमन मोखाडे ने 82, यश राठोड़ ने 68 और आर समर्थ ने 63 रनों की पारी खेली. इस शतकिय पारी के साथ ही शोरे अब लिस्ट ए क्रिकेट में संयुक्त रूप से लगातार सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

2024-25 सीजन से शुरू हुआ शतकों का सिलसिला

ध्रुव शोरे के लगातार 5 शतकों का सिलसिला विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 सीजन के नॉकआउट स्टेज से शुरू हुआ था. उस सीजन शोरे ने क्वार्टर-फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में लगातार 3 शानदार शतक जड़ा था. इस दौरान उन्होंने 110, 114 और 118 रनों की पारी खेली. हालांकि, फाइनल में विदर्भ की टीम कर्नाटक से हार गई और रनर-अप रही. शोरे ने पिछले सीजन में विदर्भ के लिए कमाल का प्रदर्शन करते हुए 8 पारियों में 494 रन बनाए थे. वहीं, अब मौजूदा सीजन में लगातार दो और शतक जड़कर शोरे ने एन जगदीशन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

तमिलनाडू के लिए खेलते हुए जगदीशन ने साल 2022-23 में लगातार 5 शतक ठोककर यह रिकॉर्ड बनाया था. उनके अलावा, करुण नायर, देवदत्त पडिक्कल, कुमार संगकारा और अल्विरो पीटरसन जैसे कुछ बल्लेबाज हैं, जिन्होंने लगातार चार लिस्ट ए शतक लगाए हैं.

खिलाड़ीसीजनलगातार शतकों की संख्या
एन जगदीशन2022–235
ध्रुव शोरे2025–265
करुण नायर2024–254
देवदत्त पडिक्कल2020–214
एल्विरो पीटरसन2015–164
कुमार संगकारा2014–154

कौन हैं ध्रुव शोरे?

ध्रुव शोरे का जन्म 5 जून 1992 को दिल्ली में हुआ था. वह एक दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और ऑफब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं. उनका पूरा नाम ध्रुव रंजन शोरे है. शोरे ने साल 2013 में दिल्ली के लिए लिस्ट ए में डेब्यू किया था और 2015 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पदार्पण किया. हालांकि, पिछले सीजन उन्होंने विदर्भ के लिए खेलने का फैसला किया और लगातार शानदार प्रदर्शन ने उन्हें विदर्भ की बैटिंग का एक अहम हिस्सा बना दिया.

उन्होंने अब तक 77 फर्स्ट क्लाल, 73 लिस्ट ए और 54 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 5455, 2848 और 1236 रन बनाए हैं, उनके नाम फर्स्ट क्लास में 15 शतक और लिस्ट ए में 7 शतक दर्ज हैं. इसके अलावा, शोरे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का भी हिस्सा रह चुके हैं. हालांकि, उन्हें खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले. शोरे ने 2018 और 2019 आईपीएल में 1-1 मैच खेला और कुल 13 रन बना सके.

ये भी पढ़ें- VHT 2025-26: मुंबई के मैच के दौरान हुआ बड़ा हादसा, स्टार क्रिकेटर को लगी गंभीर चोट, स्ट्रेचर पर ले जाया गया अस्पताल


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.