---Advertisement---

 
क्रिकेट

डेब्यू मैच में लिया था 10 विकेट, अब 17 साल की उम्र में हैट्रिक लेकर क्रिकेट जगत में मचाई खलबली, रच डाला इतिहास

Who is Farhan Ahmed: 17 साल के फरहान अहमद ने इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है. फरहान ने लंकाशायर के खिलाफ हैट्रिक ली और वह नॉटिंघमशायर के लिए हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए.

Farhan Ahmed
Farhan Ahmed

Who is Farhan Ahmed: वो कहते हैं न “प्रतिभा के आगे उम्र मायने नहीं रखती” और इस बात को एक बार फिर इंग्लैंड के युवा क्रिकेट फरहान अहमद ने सच कर दिखाया है. महज 17 साल की उम्र में फरहान टी20 ब्लास्ट जैसे बड़े टूर्नामेंट में हैट्रिक और फाइफर लेकर सभी को चौंका दिया है. उन्होंने नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए लंकाशायर के खिलाफ हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया.

फरहान टी20 ब्लास्ट में नॉटिंघमशायर के लिए हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. साथ ही वह टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने पिछले साल ही 16 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया था और उस मैच में 10 विकेट अपने नाम किए थे. इसी के साथ वह इंग्लैंड के इतिहास में एक मैच में 10 विकेट लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे. अब फरहान ने एक बार फिर अपने गेंदबाजी से कहर बरपाया है और हर कोई इस सनसनी गेंदबाज के बारे में जानना चाहता है.

---Advertisement---

कौन हैं फरहान अहमद?

फरहान अहमद, इंग्लैंड के इंटरनेशनल लेग स्पिनर रेहान अहमद के छोटे भाई हैं, जो पहले ही टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं. इन दोनों भाईयों का कनेक्शन पाकिस्तान से है. दरअसल, फरहान और रेहान के पिता नईम अहमद पाकिस्तान के रहने वाले हैं. वह 2001 में अपनी पत्नी के साथ इंग्लैंड आए थे और वहां टैक्सी चलाते थे. नईम अहमद भी एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर थे. उनका जन्म Pok के मीरपुर में हुआ था.

---Advertisement---

फरहान इंग्लैंड के उभरते हुए स्पिन गेंदबाज हैं और नॉटिंघमशायर काउंटी, इंग्लैंड अंडर-19 टीम और इंग्लैंड लायंस से खेल चुके हैं. साल 2024 में फरहान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बने थे. उन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ इंग्लैंड लायंस के लिए खेलते हुए भी 10 विकेट लिए थे. 15 साल की उम्र में ही उन्हें इंग्लैंड की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्शन मिल गया था.

फरहान ने हैट्रिक के साथ लिया फाइफर

फरहान अहमद ने लंकाशायर के खिलाफ हैट्रिक के साथ 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया. फरहान ने ये कमाल 18वें ओवर में की और लंकाशायर के तीन बल्लेबाजों ल्यूक वुड, थॉमस एस्पिनवॉल और मिचेल स्टेनली को लगातार तीन गेंदों पर आउट करके हैट्रिक पूरी की. इतना ही नहीं, उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर कुल 5 विकेट झटके, जो उनके टी20 करियर का पहला फाइफर भी है.

उनकी घातक गेंदबाजी के चलते लंकाशायर की टीम सिर्फ 126 रन पर ढेर हो गई. जवाब में नॉटिंघमशायर ने यह टारगेट 15.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज टॉम मूर्स ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए. फरहान ने कम उम्र में ही दिखा दिया है कि उनमें बड़ा खिलाड़ी बनने का दम है.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: 2-1 से पिछड़ने के बाद भी सीरीज जीत सकती है टीम इंडिया, ग्रेग चैपल ने कप्तान गिल को दिया ये फॉर्मूला

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.