सचिन या विराट, आखिर कौन है महान क्रिकेटर? AB de Villiers ने अपने जवाब से जीत लिया सबका दिल
AB de Villiers: क्रिकेट गलियारों में हमेशा एक चर्चा होती है कि इस खेल में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में से कौन महान है? अब इस सवाल पर विराट कोहली के खास दोस्त एबी डिविलियर्स ने जवाब दिया है.
AB de Villiers: दुनिया के सबसे इनोवेटिव और पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक एबी डिविलियर्स इस वक्त चर्चा में हैं. इसकी 2 बड़ी वजह हैं. पहली ये कि उन्होंने अपनी कप्तानी में साउथ अफ्रीका चैंपियंस टीम को इंग्लैंड में खेले गए WCL 2025 में पाकिस्तान को हराकर चैंपियन बनाया है, दूसरी वजह ये कि उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की तुलना पर एक बड़ा बयान दिया है. ‘मिस्टर 360°’ के नाम से मशहूर इस साउथ अफ्रीकी दिग्गज ने एक इंटरव्यू में सचिन-विराट की तुलना पर जो कहा वो हर एक क्रिकेट फैन को जानना चाहिए.
इंटरव्यू के दौरान AB de Villiers से जब पूछा गया कि महान खिलाड़ी के लिए विराट और सचिन में से आप किसे चुनेंगे, तो उन्होंने जो कहा वो खास था. एबी ने अपने जवाब में कहा ‘आप दो अलग-अलग पीढ़ियों की तुलना नहीं कर सकते. विराट कोहली सभी प्रारूपों में बेहतर हैं और सचिन तेंदुलकर लंबे फॉर्मेट में उनसे भी बेहतर हैं.’
Question – Great Virat Kohli or Great Sachin Tendulkar? (Shubhankar Mishra).
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 3, 2025
Ab De Villiers – “You can’t compare two different generations. I think Virat Kohli is an all format greater and Sachin Tendulkar in the longer format better”. pic.twitter.com/cWV3cSMNbu
एबी डिविलियर्स ने अपने इस जवाब से विराट और सचिन दोनों दिग्गजों के फैंस को नाराज नहीं होने दिया. विराट एबी के जिगरी यार हैं, जिन्हें उन्होंने तीनों फॉर्मेट में बेस्ट बता दिया, जबकि सचिन को क्रिकेट के सबसे पुराने और सबसे बड़े फॉर्मेट का रियल किंग बताया. इस तरह वो अपने जवाब से सबका दिल जीत ले गए.
आखिर सचिन-विराट तुलना क्यों मुश्किल है?
दरअसल, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली दोनों ने अलग-अलग दौर में क्रिकेट खेला है. सचिन ने अपने करियर की शुरुआत तब की जब पिचें तेज गेंदबाजों के लिए स्वर्ग होती थीं. वहीं विराट ने अपने दौर में फिटनेस, टेक्नोलॉजी और आक्रामक सोच के साथ रन बनाए हैं. दोनों का रुतबा और दौर अलग था. अपने-अपने वक्त के दोनों लीजेंड हैं.
सचिन तेंदुलकर का वनडे और टेस्ट करियर कैसा है?
सचिन तेंदुलकर के नाम दोनों फॉर्मेट में 100 शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. वहीं विराट ने दोनों फॉर्मेट में अब तक 81 सेंचुरी जमाई हैं. सचिन ने 200 टेस्ट मैचों में 51 शतक के दम पर 15,921 रन किए. वहीं वनडे के 463 मैचों में 49 सेंचुरी के साथ 18,426 रन किए. सचिन का खेल तकनीक और क्लास कापरफेक्ट उदाहरण रहा है. इसलिए उन्हें ‘क्रिकेट का भगवान’ कहा जाता है.
विराट कोहली का टेस्ट और वनडे करियर कैसा है?
विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए 123 टेस्ट में 30 शतक के साथ 9,230 रन किए हैं. 300 वनडे में उनके नाम 51 शतक के साथ 14,096 रन हैं. विराट सबसे तेज 10k, 11k, 12k, 13k वनडे रन बनाने वाले बैटर हैं. विराट का स्टाइल आक्रामक रहा. उनका मैच जिताने का जज्बा कमाल का रहा है.
AB DE VILLIERS PICKED A PLAYER WHO PLAYS THESE SHOTS THE BEST:
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 3, 2025
Cover Drive – Virat Kohli.
Flick shot – Sachin Tendulkar.
Pull shot – Ricky Ponting.
Straight Drive – Matthew Hayden.
Scoop shot – Suryakumar Yadav.
Reverse sweep – Ab de Villiers.
Switch Hit – Kevin Pieterson. pic.twitter.com/2Wac2YwcST
जब AB ने चुनी खास शॉट्स के किंग्स
AB de Villiers से इंटरव्यू में आगे पूछा गया कि क्रिकेट के दिग्गजों के कुछ आइकॉनिक शॉट्स बताएं. इसके जवाब जो उन्होंने दिए, वो नीचे एक लिस्ट के तौर पर हैं.
- कवर ड्राइव- विराट कोहली
- फ्लिक शॉट- सचिन तेंदुलकर
- पुल शॉट- रिकी पोंटिंग
- स्ट्रेट ड्राइव- मैथ्यू हेडन
- स्कूप शॉट- सूर्यकुमार यादव
- रिवर्स स्वीप- एबी डिविलियर्स (खुद)
- स्विच हिट- केविन पीटरसन
ये भी पढ़ें: एबी डिविलियर्स ने चुनी All Time IPL XI, रोहित-विराट समेत इन दिग्गजों को जगह, धोनी के चहेते को नहीं दी जगह