---Advertisement---

 
क्रिकेट

कौन हैं जॉन मूनी? एशिया कप में अफगानिस्तान की तकदीर पलटने आयरलैंड से आया पूर्व खिलाड़ी

Who is John Mooney: एशिया कप 2025 से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कोच को फिर से वापस बुला लिया है. आयरलैंड के पूर्व खिलाड़ी पहले भी अफगान टीम को कोचिंग दे चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Who is John Mooney

Who is John Mooney: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले अपनी तैयारी को और मजबूती देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. टीम ने आयरलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जॉन मूनी को एक बार फिर अपना फील्डिंग कोच नियुक्त किया है. यह पहला मौका नहीं है जब मूनी अफगान टीम का हिस्सा बने हैं. इससे पहले भी वे 2018 से 2019 के बीच अफगानिस्तान के फील्डिंग कोच रह चुके हैं. उसी दौरान अफगानिस्तान ने भारत में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था.

कौन हैं जॉन मूनी?

43 वर्षीय जॉन मूनी एक शानदार ऑलराउंडर रहे हैं. उन्होंने 64 वनडे और 27 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले आयरलैंड के लिए खेले हैं. मूनी का करियर कई ऐतिहासिक पलों से जुड़ा रहा है, जिनमें सबसे खास पल 2011 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ आयरलैंड की जीत है. इस मैच में उन्होंने टीम को जीत दिलाकर इतिहास रच दिया था.

आयरलैंड के लिए खेल चुके हैं पांच वर्ल्ड कप

वे तीन वनडे वर्ल्ड कप (2007, 2011, 2015) और दो टी20 वर्ल्ड कप (2009, 2010) में आयरलैंड का हिस्सा रहे हैं. 2015 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया और कोचिंग की दुनिया में कदम रखा था.

---Advertisement---

कोचिंग में भी शानदार अनुभव

संन्यास के बाद मूनी ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से लेवल 1 से लेकर लेवल 3 तक की कोचिंग सर्टिफिकेशन पूरी की. उन्होंने वेस्टइंडीज मेंस टीम के साथ भी कोचिंग स्टाफ के रूप में काम किया और जनवरी 2025 से वे आयरलैंड महिला टीम के कोच के रूप में भी सेवा दे रहे थे. अब जब अफगानिस्तान टीम एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट की तैयारी कर रही है, तो ऐसे में जॉन मूनी का अनुभव टीम के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. वे मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट के साथ मिलकर टीम के फील्डिंग विभाग को मजबूती देंगे.

ये भी पढ़ें:- R Ashwin Top IPL Record: इन 3 रिकॉर्ड के दम पर हमेशा याद किए जाएंगे आर अश्विन

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.