---Advertisement---

वैभव सूर्यवंशी के बाद टीम इंडिया में आया बिहार का एक और लाल, तूफानी गेंदबाजी से बरपायेगा कहर!

Who is Kishan Kumar: BCCI ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया की U-19 टीम का ऐलान किया है, जिसमें कई यंग टैलेंट्स को मौका मिला है. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी भी स्क्वॉड का हिस्सा हैं. लेकिन सबसे खास बात ये है कि वैभव के साथ इस बार एक और बिहारी लाल टीम इंडिया की जर्सी में दिखेगा, जिसका नाम किशन कुमार है.

Edited By : Sanjeet Kumar | Updated: Aug 5, 2025 20:39 IST
Share :
Kishan Kumar

Kishan Kumar in India U19 Team: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के बाद बिहार का एक और लाल इंडिया अंडर-19 में खेलते हुए नजर आने वाला है. पिछले कई समय से बिहार से लगातार ऐसे क्रिकेटर्स आ रहे हैं, जो टीम इंडिया के लिए बड़े प्लेटफार्म पर आईपीएल में नाम कमा रहे हैं. अभी हाल में वैभव सूर्यवंशी का दम पूरी दुनिया ने देखा और अब बारी है बिहार के एक और लाल की वर्ल्ड क्रिकेट में धूम मचाने की. 18 साल के यह खूंखार तेज गेंदबाज अपनी स्पीड से पूरी दुनिया को चौंकाने को तैयार है. बता दें कि, BCCI ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की अंडर19 क्रिकेट टीम का ऐलान किया था. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और दो चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे.

जूनियर सिलेक्शन कमेटी ने आयुष मात्रे को टीम का कप्तान बनाया और विहान मल्होत्रा इस टीम के उपक्तान होंगे. इनके अलावा 14 साल के विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है. खास बात यह है कि इस बार वैभव सूर्यवंशी के साथ एक और बिहार का लाल अंडर19 टीम में खेलता हुआ नजर आएगा, जिसका नाम है किशन कुमार. बिहार का लाल किशन कुमार. बिहार के भागलपुर जिले के छोटे से गांव से किशन कुमार ने अपने जुनून और मेहनत से ना केवल अपने परिवार बल्कि पूरे बिहार का नाम रोशन किया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज किशन का चयन भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है. किशन के पिता सुशील सिंह एक किसान हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें- VIDEO: रोहित शर्मा के बाद कौन बनेगा ODI टीम का कप्तान? रेस में ये 3 नाम सबसे आगे

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.