पलाश मुच्छल-स्मृति मंधाना की शादी विवाद में नए पोस्ट ने मचाई सनसनी, कोरियोग्राफर नंदिका द्विवेदी से जुड़ रहा नाम!
Palash Muchhal and Smriti Mandhana: स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी रुकने के बाद तमाम तरह की बातें सामने आ रही है. हालांकि दोनों परिवारों की तरफ से इन अफवाहों को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है. इसी बीच एक और सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया है, जिसमें कोरियोग्राफर के नाम का जिक्र किया गया है.
Palash Muchhal and Smriti Mandhana: टीम इंडिया स्टार महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी जब से पोस्टपोन हुई है. तब से ही सोशल मीडिया पर तमाम अटकलों का बाजार गर्म है. सबसे पहले खबर सामने आई कि स्मृति के पिता की तबीयत अचानक खराब होने के चलते शादी को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है. इसके बाद मैरी डि कोस्टा नाम की लड़की के पलाश के साथ कुछ स्क्रीनशॉट सामने आते हैं, जिनसे चीटिंग की खबरों को हवा मिलती है. अभी स्मृति और पलाश की तरफ से इस पूरे मामले को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है और किसी भी चीज की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
Breaking News 🚨: The true reason behind Smriti Mandhana and Palash Muchhal's situation has been revealed.
Previously, it was discussed that Palash had cheated on Smriti with a choreographer named Nandika Diwedi, who was supposed to teach him to dance for their wedding. Smriti… pic.twitter.com/IEZlKFukCX---Advertisement---— Dr. Kiran J Patel (@kiranpatel1977) November 27, 2025
कोरियोग्राफर नंदिका द्विवेदी का नाम कैसे जुड़ा?
शादी के इस विवाद में अब एक और नया नाम सामने आ रहा है, जो कि कोरियोग्राफर नंदिका द्विवेदी का है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें पलाश का नाम नंदिका के साथ जोड़ा जा रहा है. इस पूरे मामले में सच्चाई कितनी है ये अभी साफ नहीं हो पाया है. नंदिका मुंबई स्थित एक कोरियोग्राफर हैं, जो कि कई बड़ी हस्तियों के साथ काम कर चुकी हैं.
पिता की अचानक बिगड़ गई थी तबीयत
रविवार के दिन दोनों की शादी होनी थी तभी अचानक सुबह स्मृति के पिता की तबीयत खराब हो गई. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया था. फिलहाल, उनकी तबीयत अब ठीक है और उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके बाद पलाश की तबीयत भी खराब होने की बात सामने आई थी और उनको भी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. हर किसी को इंतजार है कि कब खुद स्मृति मंधाना इस पूरे मामले पर सामने आएंगी.