---Advertisement---

 
क्रिकेट

कौन हैं रामकृष्ण घोष? CSK के खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी में 7 विकेट लेकर मचाई सनसनी

Who is Ramakrishna Ghosh: चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रामकृष्ण घोष ने विजय हजारे ट्रॉफी में 7 विकेट लेकर सनसनी मचा दी है. घोष ने हिमाचल के खिलाफ मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 9.4 ओवर में में सिर्फ 42 रन देकर 7 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है.

Ramakrishna Ghosh with MS Dhoni
Ramakrishna Ghosh with MS Dhoni

Who is Ramakrishna Ghosh: भारत में इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का रोमांच जारी है, जहां एक से बढ़कर एक प्रभावशाली खिलाड़ी देखने को मिल रहे हैं. इस लिस्ट में अब महाराष्ट्र के तेज गेंदबाज रामकृष्ण घोष का नाम भी जुड़ गया है. रामकृष्ण ने 29 जनवरी को जयपुर में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में 7 विकेट लेकर तहलका मचा दिया है.

वह आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा हैं. सीएसके ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन उन्हें खरीदा था और 2026 सीजन के लिए रिटेन भी किया है. तो चलिए जानते हैं कौन हैं रामकृष्ण घोष?

---Advertisement---

रामकृष्ण घोष ने 7 विकेट लेकर मचाई सनसनी

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के तीसरे राउंड के मुकाबले में महाराष्ट्र के तेज गेंदबाज रामकृष्ण घोष ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ कहर बरपाया और 7 विकेट हॉल अपने नाम किए. रामकृष्ण ने इस मैच में 9.4 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 42 रन खर्च किए. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 4.3 का रहा. उन्होंने शुरुआती 7 ओवरों में चार विकेट लेकर हिमाचल प्रदेश के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया.

इसके बाद घोष ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए लिस्ट ए में अपना पहला 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया और फिर दो और विकेट चटकाए. उनकी इस घातक गेंदबाजी के आगे हिमाचल प्रदेश के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और पूरी टीम 271 रनों पर ऑलआउट हो गई. इससे पहले घोष ने सिक्किम और पंजाब के खिलाफ तीन-तीन विकेट झटके थे.

---Advertisement---

महाराष्ट्र के लिए सबसे बेस्ट प्रदर्शन

28 साल के रामकृष्ण घोष ने 9.4 ओवर में 7/42 के आंकड़े दर्ज किए, जो विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए अब तक का सबसे बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन है. इससे पहले ये रिकॉर्ड डोमिनक मुथुस्वामी के नाम दर्ज था, जिन्होंने साल 2014 में मुंबई के खिलाफ 25 रन देकर 6 विकेट लिए थे. इसके अलावा, रामकृष्ण विजय हजारे ट्रॉफी के किसी मैच में 7 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले 12वें खिलाड़ी बन गए हैं.

उनसे पहले विजय हजारे ट्रॉफी में दो गेंदबाजों ने 8-8 विकेट लेने का कारनामा किया है. हिमाचल प्रदेश के अर्पित गुलेरिया ने 2023 में गुजरात के खिलाफ 8/50 और झारखंड के शाहबाज नदीम ने 2018 में राजस्थान के खिलाफ 8/10 आंकड़े दर्ज किए थे.

कौन हैं रामकृष्ण घोष?

रामकृष्ण घोष एक बॉलिंग ऑलराउंडर हैं, जो दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं और दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. उनका जन्म 28 अगस्त 1997 को महाराष्ट्र के नासिक में हुआ था. घोष को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2025 की आईपीएल नीलामी में 30 लाख रूपये में खरीदा था और 2026 सीजन के लिए भी उन्हें टीम में बरकरार रखा है. हालांकि, अभी तक उन्हें आईपीएल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है.

रामकृष्ण के करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 11 फर्स्ट क्लास, 6 लिस्ट ए और 9 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 21, 10 और 2 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा, उनके नाम फर्स्ट क्लास में 443, लिस्ट ए में 112 और टी20 में 45 रन दर्ज हैं. उन्होंने 24 दिसंबर को पंजाब के खिलाफ मुकाबले में बल्ले से दम दिखाया था और 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें- Ashes 2025: मेलबर्न की पिच पर 2 दिन में गिरे 36 विकेट, अब ICC ने दिया ‘शर्मनाक’ रेटिंग


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.