Who is Richa Ghosh: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत बड़े ही धमाकेदार अंदाज में हुई है. आरसीबी और गुजरात के बीच खेले गए मैच में रिकॉर्ड की बारिश होती हुई नजर आई. आरसीबी की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर हर तरफ से तारीफ बटोरी. उन्होंने इस मैच में 27 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए. उनकी इस ताबड़तोड़ पारी के दम पर आरसीबी ने 202 रनों के लक्ष्य को 18.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया. ऋचा घोष बंगाल के सिलीगुड़ी से आती हैं. सोशल मीडिया पर हर तरफ उनके नाम की चर्चा हो रही है और लोग उन्हें महिला क्रिकेट ही धोनी कह रहे हैं.
छक्के लगाने में माहिर ऋचा घोष
ऋचा घोष अपनी ताबड़तोड़ पारियों के लिए ही जानी जाती हैं. ऋचा महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाली भारतीय बल्लेबाज हैं. इसी के साथ वो सबसे तेज 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी की है. साल 2020 में उन्हें आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था. 16 साल की उम्र में उन्होंने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष धोनी की तरह ही बड़े बड़े छक्के लगाने में माहिर हैं और उनकी कद काठी भी धोनी की तरह ही है.
ALERT🚨
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) February 14, 2025
You are watching one of the greatest run chase in women's cricket (rare view) ft. Richa Ghosh Brilliance 👏🏻
Richa in first 13 balls 19 Runs,
But in next 14 balls, Richa scored brilliant 45 runs to take RCB over the line ❤️#rcbvgg #richaghosh pic.twitter.com/Q9YzneCJEq
WPL में मिली करोड़ों की कीमत
साल 2023 में ऋचा घोष को आरसीबी ने 1.90 करोड़ रुपये देकर खरीदा था. इसके बाद से ही वो टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. साल 2024 के सीजन में आरसीबी की खिताब जीत में उन्होंने अहम योगदान निभाया था. उन्होंने 257 रन बनाए थे और वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर थीं.
ऋचा घोष का भारत के लिए प्रदर्शन
साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऋचा ने टीम इंडिया में डेब्यू किया था. इसके बाद 2021 में वनडे और 2023 में उन्होंने टेस्ट टीम में भी अपनी जगह बनाई. भारत के लिए अब तक उन्होंने 62 टी20 मैच खेले हैं जिसकी 51 पारियों में उन्होंने 985 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 142 का रहा है. सोशल मीडिया पर लोग उनके छक्के मारने की काबिलियत को देखते हुए उनकी तुलना धोनी से कर रहे हैं.
ये भी पढ़िए- WPL 2025: पहली जीत के साथ ही RCB को लगा बड़ा झटका, ये स्टार स्पिनर पूरे टूर्नामेंट बाहर