Who Is Sahil Chauhan: हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें टी20 मैच में अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ा था. इस दौरान उन्होंने 13 छक्के लगाए थे. हालांकि, अभिषेक टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके, जो साहिल चौहान के नाम दर्ज है. साहिल चौहान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.
पिछले साल इस्टोनिया और साइप्रस के बीच खेले गए एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में, इस्टोनिया के आक्रामक बल्लेबाज साहिल चौहान ने महज 27 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया था. इस रिकॉर्डतोड़ पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 351.21 का रहा था और उन्होंने 18 छक्के जड़ते हुए कुल 41 गेंदों में 144 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी.