कौन हैं पाकिस्तान के नए ‘रफ्तार के सुल्तान’ सलमान मिर्जा? डेब्यू मैच में ही मचाया तहलका
Who is Salman Mirza: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में हार के बावजूद पाकिस्तान का एक तेज गेंदबाज सुर्खियों में बना हुआ है. पाकिस्तान के लिए पहली बार इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे सलमान मिर्जा ने अपनी घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया और 2 अहम विकेट चटकाए
Who is Salman Mirza: वर्ल्ड क्रिकेट में पाकिस्तान को तेज गेंदबाजों का खान भी कहा जाता है. क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हुए हैं, जिन्होंने अपनी गति से दुनिया को चौंका है और बल्लेबाजों के दिलों में खौफ पैदा किया है. वहीं अब पाकिस्तान को एक और तेज गेंदबाज मिल गया है, जिसने अपने डेब्यू मैच में ही तबाही मचाकर सनसनी फैला दी है.
पाकिस्तान की टीम इस वक्त बांग्लादेश दौरे पर है, जहां 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में उसे शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है. इस हार के बावजूद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सलमान मिर्जा खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. सलमान को शाहीन शाह अफरीदी की जगह टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने पहले मैच में ही अपनी घातक गेंदबाजी से सबको चौंका दिया.
डेब्यू मैच में ही छाए सलमान मिर्जा
पाकिस्तान के लिए पहली बार इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे सलमान मिर्जा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया. डेब्यू मैच में उन्होंने 3.3 ओवर की गेंदबाजी की और 23 रन देकर 2 अहम विकेट चटकाए. उन्होंने पावरप्ले में ही तंजीद हुसैन और लिटन दास को अपना शिकार बनाया और पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दिलाई.
लेकिन उनका यह प्रदर्शन पाकिस्तान को जीत नहीं दिला सका. मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 19.3 ओवर में 110 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जिसके बाद बांग्लादेश ने 15.3 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह पाकिस्तान को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और बांग्लादेश ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
Great debut for Salman Mirza! 🔥 He picks up 2 wickets for just 23 runs, maintaining an economy of 6.57.#Cricket #SalmanMirza #PAKvsBAN #PCT #Bowling #OneTeamOneDream #StemSports pic.twitter.com/9sku7yqY9Q
— Stem Sports (@Stemsports1) July 20, 2025
कौन हैं सलमान मिर्जा?
सलमान मिर्जा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. उनका जन्म 1 जनवरी 1994 को लाहौर में हुआ था. 31 साल की उम्र में सलमान ने 20 जुलाई को नेशनल क्रिकेट स्टेडियम मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया. शाहीन अफरीदी की तरह गेंदबाजी शैली के लिए जाने जाने वाले मिर्जा गेंदो को दोनों तरफ से स्विंग कर सकते हैं.
सलमान इसी साल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 10वें सीजन के दौरान चर्चा में आए थे, जहां उन्होंने लाहौर कलंदर्स को PSL का खिताब जीतने में अमह भूमिका निभाई थी. उन्होंने सीजन के चार मैचों में 15 की औसत से 9 विकेट लिए थे, जिसमें एक 4 विकेट हॉल भी शामिल है.
Debutant Salman Mirza#Pakistan #PakvsBan #SalmanMirza pic.twitter.com/AtEikNbO10
— Ali Hasan 🏅 (@AaliHasan10) July 20, 2025
सलमान मिर्जा का क्रिकेट करियर
सलमान मिर्जा ने अब तक 6 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21.54 की औसत से 31 विकेट चटकाए हैं. वहीं, लिस्ट ए के उन्होंने 3 मैचों में 2 विकेट और 24 टी20 मैचों में 41 विकेट हासिल कर चुके हैं. इसके अलावा, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 28.62 की औसत से 229 रन भी बनाए हैं, जो बताता है कि वे गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.