कौन हैं सलोनी डंगोरे? जिसे टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, अब इस विदेशी टीम के लिए खेलती आएंगी नजर
Salonee Dangore: भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी सलोनी डंगोरे को महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने साइन किया है. 27 साल की इस खिलाड़ी ने अभी तक न ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला है और न ही भी WPL में हिस्सा लिया है.

Who is Salonee Dangore: आपने शायद ही कभी ऐसा सुना होगा कि कोई खिलाड़ी जिसने न कभी अपने देश के लिए इंटरनेशनल मैच खेला और न ही कभी घरेलू क्रिकेट लीग में हिस्सा लिया हो, लेकिन फिर भी उसे विदेशी लीग में खेलने का मौका मिल गया. मगर सलोनी डंगोरे की कहानी अलग है. उन्होंने वो कर दिखाया जो शायद ही कभी किसी ने किया हो. वह जल्द ही एक विदेशी क्रिकेट लीग में खेलती नजर आएंगी.
सलोनी अभी तक महिला प्रीमियर लीग (WPL) में भी नहीं खेली है, लेकिन उन्हें वीमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के लिए ट्रिनबेगो नाइट राइडर्स ने चुना है. सलोनी का सिलेक्शन जितना चौंकाने वाला है उतना ही दिलचस्प उनका यहां तक पहुंचने का सफर भी है. वो तो कभी क्रिकेटर भी नहीं बनना चाहती थीं, लेकिन अब उन्हें अपनी पहचान बनाने का बड़ा मौका मिल गया है. तो चलिए जानते हैं कौन हैं सलोनी डंगोरे?
कौन हैं सलोनी डंगोरे?
सलोनी डंगोरे मध्य प्रदेश की रहने वाली है. 27 साल की सलोनी पिछले दो WPL सीजन से दिल्ली कैपिटल्स की नेट बॉलर रही हैं. वह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो लेग स्पिन गेंदबाजी और निचले क्रम में बल्लेबाजी करती हैं. 2017 में क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाली सलोनी को कभी टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिल पाया, लेकिन अब वो वीमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में खेलती नजर आएंगी. ट्रिनबेगो नाइट राइडर्स ने चार विदेशी खिलाड़ियों के रूप में सलोनी डंगोरे, लिजेल ली, शिखा ली और जेस जोनासन को अपनी टीम में शामिल किया है.
Salonee Dangore doesn't have an India cap, and she is yet to play in the WPL, but she's signed for Trinbago Knight Riders
This is her improbable journey:
https://t.co/gIPhbmLiRQ---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 29, 2025
क्रिकेटर से पहले एथलीट थीं सलोनी
क्रिकेटर बनने से पहले सलोनी एक नेशनल लेवल की एथलीट थीं. उन्होंने 100 मीटर, 200 मीटर, लॉन्ग जंप और ट्रिप जंप में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने खुद बताया है कि वो जब स्कूल में थी तब काफी तेज दौड़ती थी, इसलिए उनके स्टोर्ट्स टीचर ने उन्हें एथलेटिक्स में करियर बनाने की सलाह दी. तब सलोनी को क्रिकेट में कोई रूची नहीं थी. 2015 तक तो उन्हें लेग स्पिन के बारे में भी कोई जानकारी नहीं थी.
सलोनी ने लगभग 17 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया, जब स्टोर्ट्स और यूथ वेलफेयर ऑफिसर ने उनकी मां को बेहतर मौके के लिए एथलेटिक्स की जगह क्रिकेट में जाने की सलाह दी. इसके बाद उन्होंने इंदौर में एक क्रिकेट एकेडमी में दाखिला लिया. शुरुआत में वो एक तेज गेंदबाज बनना चाहती थी, लेकिन एकेडमी में उन्हें लेग स्पिन में हाथ आजमाने को कहा गया.
शेन वॉर्न को मानती हैं आदर्श
एथेलिट होने के कारण सलोनी फील्डिंग में काफी अच्छा करने लगी, लेकिन लेग स्पिन में दिक्कत हो रही थी. तब वो ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न के वीडियो स्लो मोशन में देखकर तकनीक सीखा करती थीं. वॉर्न के वीडियो देखकर वो अपनी कलाई को उसी तरह घुमाती थी, जिससे लेग स्पिन गेंदबाजी कर सके. सलोनी शेन वॉर्न को अपना आदर्श मानती हैं.
2018 में शुरू किया था क्रिकेट करियर
सलोनी डंगोरे ने साल 2017-18 में मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था. दो साल बाद वह वनडे ट्रॉफी में टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज थी, जहां उन्होंने 8 मैचों में 11.50 की औसत से 14 विकेट हासिल किए थे. हालांकि, कोविड19 के चलते टूर्नामेंट बीच में ही रद्द हो गया. 2022 में उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट आया, पूर्व भारतीय लेग स्पिनर नरेंद्र हिरवानी ने कहा कि ‘तुम खुद को दुनिया की सबसे अच्छी लेग स्पिनर सोचो.’ तब से लेकर अब तक सलोनी हिरवानी से कई बार ट्रेनिंग ले चुकी हैं.
हालांकि, 2024-25 सीजन से पहले सलोनी मध्य प्रदेश को छोड़कर छत्तीसगढ़ टीम से जुड़ गई और इस फैसले ने उनके करियर को नई दिशा दी. सलोनी ने छत्तीसगढ़ के लिए टी20 ट्रॉफी में खेले 6 मैचों में दो विकेट लिए और वनडे में खेले 6 मैचों में 15 विकेट लिए और 144 रन बनाए. अब सलोनी कैरेबियन प्रीमियर लीग में धमाल मचाने को तैयार हैं.