कौन हैं समीर मिन्हास? जिन्होंने U19 एशिया कप फाइनल में भारत के खिलाफ शतक जड़ मचाई तबाही, भाई खेल चुका है टी20I मैच
Who is Sameer Minhas: अंडर-19 एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज समीर मिन्हास ने भारत के खिलाफ तूफानी शतक ठोक खूब सुर्खियां बटोरी. समीर ने सिर्फ 71 गेंदों में शानदार शतक जड़ दिया, जो U19 एशिया कप 2025 का दूसरा सबसे तेज शतक है. आइए जानते हैं कौन हैं समीर मिन्हास?
Who is Sameer Minhas: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस हाई वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान के ओपनर समीर मिन्हास ने अपनी तूफानी बल्लेबाज से महफिल लूट ली. समीर ने भारत के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 71 गेंदों में शानदार शतक ठोक दिया, जिसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल थे. यह टूर्नामेंट का दूसरा सबसे तेज शतक रहा.
फाइनल में मिन्हास ने 172 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके बदौलत पाकिस्तान ने भारत के सामने 348 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा. इस पारी के बाद हर जगह मिन्हास की चर्चा हो रहा है. सभी इस पाकिस्तानी बल्लेबाज के बारे में जानना चाहते हैं. तो चलिए जानते हैं कौन हैं समीर मिन्हास?
समीर मिन्हास ने U19 एशिया कप फाइनल में ठोका शतक
U19 एशिया कप फाइनल में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे का यह फैसला पाकिस्तान के ओपनर समीर मिन्हास के सामने फीका पड़ गया. पाकिस्तान की पारी की शुरुआत करने उतरे मिन्हास ने शुरुआत में संभलकर खेला और अच्छी गेंदों को सम्मान दिया, लेकिन कुछ ओवर बाद ही उन्होंने गियर बदल दिया. उन्होंने ताबड़तो बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 71 गेंदों में शानदार शतक जड़ दिया, जो अंडर-19 एशिया कप 2025 का दूसरा सबसे तेज शतक है.
मिन्हास ने फाइनल में 113 गेंदों में 172 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 17 चौके और 9 छक्के जड़े. समीर की इस पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 50 ओवर में 347 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. अब भारत को ट्रॉफी जीतने के लिए 50 ओवर में 348 रन बनाने होंगे. इससे पहले भी समीर मिन्हास ने मलेशिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए थे. उस पारी में उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के लगाए थे और पाकिस्तान को बड़ी जीत दिलाई थी.
कौन हैं समीर मिन्हास?
अंडर-19 एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के बाद समीर मिन्हास को पाकिस्तान क्रिकेट की नई उम्मीद माना जा रहा है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का शानदार नमूना पेश किया है. समीर मुल्तान के रहने वाले हैं और उनका जन्म 2 दिसंबर 2006 को हुआ था. उनके पिता भी क्रिकेट के बहुत बड़े शौकिन थे. उन्होंने ही समीर की प्रतिभा को निखारने का काम किया और उनके क्रिकेट करियर में अहम भूमिका निभाई.
खास बात यह भी है कि समीर के परिवार से क्रिकेट में नाम बनाने वाले वह दूसरे खिलाड़ी हैं. उनके बड़े भाई अराफात मिन्हास भी पाकिस्तान के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेल चुके हैं और 2024 के वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे. अराफत लेफ्ट-आर्म स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर हैं और पाकिस्तान के लिए चार टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 4 विकेट लिए और 60 रन बनाए.
Sameer Minhas departs on 172, Kanishk Chouhan with the wicket 😤
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) December 21, 2025
Watch INDvPAK – The Grand Finale – LIVE NOW, on Sony Sports Network TV channels & Sony LIV. #SonySportsNetwork #DPWorldMensU19AsiaCup2025 pic.twitter.com/Myoin9bZ98