---Advertisement---

 
क्रिकेट

जय शाह नहीं अब ये भारतीय करेगा टेस्ट क्रिकेट का भविष्य तय, जानें कौन है संजोग गुप्ता?

Who is Sanjog Gupta: ICC ने टेस्ट क्रिकेट में 2 टियर सिस्टम शुरू करने के लिए 8 सदस्यीय कमिटी का गठन किया है. आईसीसी के नए CEO संजोग गुप्ता को इस कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया है.

Sanjog Gupta
Sanjog Gupta

Who is Sanjog Gupta: सिंगापुर में आयोजित इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की चार दिनों एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) खत्म हो चुकी है. इस मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए हैं, जिसमें से एक टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर बड़ा फैसला भी शामिल है. आईसीसी क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप को रोमांचक बनाने का प्रयास कर रहा है और इसिलिए टेस्ट में 2 टियर सिस्टम लाने की प्लानिंग की जा रही है.

इस सिस्टम के तहत टेस्ट खेलने वाली टीमों को दो डिवीजन में बांटा जाएगा. 2 टियर टेस्ट सिस्टम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2027-29 चक्र से लागू हो सकता है. इसके लिए आईसीसी ने 8 सदस्यीय कमिटी का गठन कर दिया है, जो इस नए सिस्टम को लागू करने की योजना बनाएगी. संजोग गुप्ता को इस कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया है. यानी टेस्ट क्रिकेट का भविष्य अब संजोग गुप्ता के हाथों में है. तो चलिए जानते हैं कौन हैं संजोग गुप्ता?

---Advertisement---

कौन हैं संजोग गुप्ता?

आईसीसी ने बीते 7 जुलाई को ही संजोग गुप्ता को अपना नया CEO नियुक्त किया था. संजोग ने ऑस्ट्रेलिया के ज्योफ एलार्डिस की जगह ली और आईसीसी के सातवें CEO बनें. वह मनु साहली के बाद ये जिम्मदारी संभालने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय हैं. संजोग को 25 देशों के 2500 से ज्यादा उम्मीदवारों में चुना गया. उन्होंने दिल्ली में एक पत्रकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी और 2010 में स्टार इंडिया से जुड़े.

इसके बाद उन्होंने मीडिया क्षेत्र में विभिन्न पदों पर काम किया है और फिर डिज्नी-स्टार के हेड ऑफ स्टोर्ट्स की जिम्मेदारी संभाली. वहीं, नवंबर 2024 में डिज्नी स्टार और वायकॉम18 के विलय के बाद संजोग को जियोस्टार स्पोर्ट्स के CEO नियुक्त किया गया. संजोग ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL), ICC टूर्नामेंट्स, प्रो कबड्डी लीग (PKL) और इंडियन सुपर लीग (ISL) जैसे बड़े टूर्नामेंटों को लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाई है.

---Advertisement---

’40 अंडर 40′ लिस्ट में भी हुए हैं शामिल

संजोग गुप्ता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से 2002 में इकोनॉमिक्स में ऑनर्स किया. इसके बाद उन्होंने मीडिया की दुनिया में कदम रखा और The Tribune में बतौर रिपोर्टर अपने करियर की शुरुआत की. धीरे-धीरे उन्होंने TV Today, ABP और NDTV जैसे बड़े न्यूज नेटवर्क्स में भी काम किया. साल 2010 में वो स्टार टीवी नेटवर्क से जुड़ गए. यहां उन्होंने कई अहम जिम्मेदारियां संभालीं और साल 2020 में उन्हें स्पोर्ट्स डिविजन का सीईओ बना दिया गया.

उनके नेतृत्व में खेलों की कवरेज को डिजिटल, महिला-केंद्रित और बहुभाषी बनाने पर काफी जोर दिया गया. संजोग को उनके बेहतरीन काम के लिए Fortune India की ’40 अंडर 40′ लिस्ट में भी शामिल किया गया है. इसके साथ ही वे FICCI (फिक्की) की स्पोर्ट्स और यूथ अफेयर्स कमेटी के चेयरमैन भी हैं. यानी भारत में खेलों की नीतियों और दिशा पर उनकी अहम राय मानी जाती है.

जय शाह ने भी की थी तारीफ

जब संजोग ICC के सीईओ बने तो ICC के चेयरमैन जय शाह ने उन्हें शुभकामनाएं दी थीं. उन्होंने कहा था, “संजोग को खेल की प्लानिंग और उसके बिजनेस मॉडल की शानदार समझ है. उनका क्रिकेट के लिए पैशन और टेक्नोलॉजी का ज्ञान इस खेल को दुनिया भर में फैलाने में मदद करेगा. हमारी कोशिश है कि क्रिकेट ओलंपिक जैसे बड़े इवेंट्स में भी अपनी जगह बनाए और इसमें संजोग की भूमिका अहम होगी.”

ICC के अब तक के CEO

डेविड रिचर्ड्स (ऑस्ट्रेलिया): 1993-2001
मैल्कम स्पीड (ऑस्ट्रेलिया): 2001-2008
हारून लोर्गट (साउथ अफ्रीका): 2008 -2012
डेविड रिचर्डसन (साउथ अफ्रीका): 2012-2019
मनु साहनी (भारत): 2019-2021
ज्योफ एलार्डिस (ऑस्ट्रेलिया): 2021-25
संजोग गुप्ता (भारत): 2025*

ये भी पढ़ें- मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में गूंजेगा भारतीय दिग्गज का नाम, IND vs ENG चौथे टेस्ट के दौरान मिलेगा बड़ा सम्मान

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.