Who is Sonal Dinusha: डेब्यू में पहला विकेट लेते ही लगाई अनोखी सेंचुरी, कौन है श्रीलंका का नया ‘जादूगर’?
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका की तरफ से एक युवा ऑलराउंडर सोनल दिनुषा को खेलने का मौका मिला. उन्होंने अपने पहले ही मैच में अपनी फिरकी के जाल में 3 बांग्लादेशी बल्लेबाजों को फंसाया और हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. आइए आपको भी उनके करियर के बारे में बताते हैं.

Who is Sonal Dinusha: श्रीलंका ने क्रिकेट जगत को एक से बढ़कर एक मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज दिए हैं. श्रीलंकाई क्रिकेट के इतिहास पर नजर डाले तो आपको कई ऐसे नाम देखने को मिल जाएंगे जिन्होंने विश्व क्रिकेट के बड़े मंच पर अपनी छाप छोड़ी है. इस लिस्ट में मुथैया मुरलीधरन, अजंता मेंडिस, हसरंगा और थीकशाना जैसे सितारे शामिल हैं. मुरलीधरन क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं तो वहीं मेंडिस ने भी अपनी फिरकी के जाल में कई बल्लेबाजों को सालों तक फंसा कर रखा. श्रीलंका की मिट्टी में ऐसा कुछ खास बात तो जरूर है लेकिन ये बता पाना काफी मुश्किल है कि ऐसा कैसे हो पाता है. दुनियाभर में और भी कई बड़े क्रिकेट बोर्ड है लेकिन किसी भी देश की टीम के पास श्रीलंका जैसे मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज कभी नहीं हुए. मौजूदा समय में श्रीलंकाई टीम में एक और मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोर रहा है. इस युवा खिलाड़ी ने 23 साल की उम्र में डेब्यू करते ही एक अनोखी सेंचुरी लगा दी है. आइए आपको भी मिलाते हैं श्रीलंका के नए पिरकी के जादूगर से…
सोनल दिनुषा ने अपनी तरफ खींचा हर किसी का ध्यान
बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच श्रीलंकाई दिग्गज ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज के टेस्ट करियर का आखिरी मैच था. इसके बाद दूसरे मैच में उनकी जगह टीम ने सोनल दिनुषा को डेब्यू करने का मौका मिला. पहले ही मैच में उन्होंने अपनी शानदार फिरकी गेंदबाजी से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. इस मैच में उन्होंने अपनी फिरकी का जादू बिखेरते हुए 3 विकेट हासिल किए. अपनी पहली ही गेंद से वो लय में नजर आए और बांग्लादेशी बल्लेबाजों को जमकर छकाया.
Sonal Dinusha’s first wicket — a dream begins, a legacy awakens! 📷#SriLankaCricket #SonalDinusha pic.twitter.com/7gdykZAped
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) June 26, 2025
डेब्यू मैच में ही बना दिया अनोखी सेंचुरी का रिकॉर्ड
बांग्लादेश के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही सोनल दिनुषा ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पहला विकेट लेते ही उनके नाम रेड बॉल क्रिकेट में 100 विकेट हो गए. इससे पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेले 48 मुकाबलों में वो 99 विकेट हासिल कर चुके थे. एक लेते ही उन्होंने विकटों की अनोखी सेंचुरी पूरी कर ली है.
24 year old Sonal Dinusha makes Test debut.
— wajith.sm (@sm_wajith) June 25, 2025
His FC numbers,
44 matches
2285 runs
6 100s
40.08 bat avg
94 wickets
24.06 bowl avg
6 5fers#SLvsBAN pic.twitter.com/PNDXTJ6D93
कौन हैं सोनल दिनुषा?
सोनल दिनुषा का जन्म कोलंबो में हुआ था और अपनी मिस्ट्री गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. घरेलू क्रिकेट में उनके नाम 7 शतक और 12 अर्धशतक दर्ज हैं. सोनल के पास वो सभी वेरिएशन हैं जो कि दुनिया के किसी भी बल्लेबाज को छकाने के लिए जरूरी होती है. वो अपनी सटीक लाइन लेंथ के साथ लंबे स्पेल में गेंदबाजी करने के लिए भी जाने जाते हैं. उनके पास स्पीड में वेरिएशन, गुगली और कई तरह की गेंदें हैं जिनका इस्तेमाल वो करते हैं. चयनकर्ताओं ने उनके टैलेंट को पहचानते हुए नेशनल टीम में मौका दिया है. ये देखना दिलचस्प होगा कि वो अपनी फिरकी का कमाल आगे कब तक जारी रख पाते हैं.