---Advertisement---

 
क्रिकेट

कौन हैं सोनम येशे? जिन्होंने T20I मैच में 8 विकेट लेकर बना डाला नायाब वर्ल्ड रिकॉर्ड

Who is Sonam Yeshey: भूटान के स्पिनर सोनम येशे ने T20 क्रिकेट इतिहास में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. येशे एक टी20I मैच में आठ विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले किसी भी खिलाड़ी ने ये कारनामा नहीं किया था.

Sonam Yeshey
Sonam Yeshey

Who is Sonam Yeshey: क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट T20 में आमतौर पर बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिलता है और गेंदबाजों की जमकर कुटाई होती है. ऐसे में एक टी20 मैच में किसी गेंदबाज को 4 या 5 विकेट भी मिलना मुश्किल होता है, लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि किसी गेंदबाज ने एक टी20 मैच में 8 विकेट हासिल किए हों.

भूटान के स्पिनर सोनम येशे ने यह हैरतअंगेज कारनामा कर दिखाया है. येशे ने एक टी20 इंटरनेशनल मैच में 8 विकेट लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. वह टी20I क्रिकेट में ऐसा कमाल करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. तो आइए जानते हैं कौन हैं सोनम येशे?

---Advertisement---

सोनम येशे ने टी20I में 8 बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भूटान के बाएं हाथ के स्पिनर सोनम येशे ने वो कर दिखाया है जो इससे पहले किसी भी खिलाड़ी ने नहीं किया था. 22 साल के येशे T20 इंटरनेशनल मैच में 8 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने यह कारनामा शुक्रवार को गेलेफू में म्यांमार के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के तीसरे मैच में किया. येशे ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 8 विकेट चटकाए.

उनकी इस घातक गेंदबाजी के चलते भूटान के 127 रनों के जवाब में उतरी म्यांमार टीम को महज 45 रन पर ऑलआउट हो गई. इसी के साथ सोनम येशे टी20 मैच (मेंस और वुमेंस दोनों) की एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले स्याजरुल इद्रस और अली दाऊद ने 7-7 विकेट लिए थे.

---Advertisement---

टी20I की एक पारी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • सोनम येशे (भूटान)- 8
  • स्याजरुल इदरस (मलेशिया)-7
  • अली दाऊद (बहरीन)- 7
  • हर्ष भारद्वाज (सिंगापुर)- 6
  • पी अहो (नाइजीरिया)- 6

कौन हैं सोनम येशे?

सोनम येशे एक बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर है. उनका जन्म दिसंबर 2003 में हुआ था. उन्होंने भूटान के लिए अंडर-19 भी खेला है. येशे ने जुलाई 2022 में भूटान के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. वह अब तक खेले 34 टी20I मैचों में 1.37 की औसत से 37 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन से पहले उन्होंने इसी महीने बहरीन के खिलाफ चार विकेट हॉल लेने का कारनामा किया था.

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: टीम इंडिया के स्क्वाड में नहीं मिलेगी इन 3 प्लेयर्स को जगह! न्यूजीलैंड ODI सीरीज में कैसी होगी टीम?


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.