कौन हैं 21 साल के सन्नी बेकर? जिसने इंग्लैंड टीम में सेलेक्शन के 2 दिन बाद ही हैट्रिक लेकर मचाई सनसनी
Whoi is Sonny Bekar: सिर्फ 21 साल के तेज गेंदबाज सन्नी बेकर ने द हंड्रेड टूर्नामेंट में शानदार हैट्रिक लेकर सबको चौंका दिया है, हाल ही में उनका इंग्लैंड टीम में सिलेक्शन भी हुआ है.

Who is Sonny Bekar: इंग्लैंड के अनकैप्ड पेसर सन्नी बेकर ने कमाल कर दिया है. सन्नी ने हाल ही में साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम में जगह बनाई है. अब उन्होंने सिलेक्शन के सिर्फ दो दिन बाद ही हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी. उन्होंने द हंड्रेड में हैट्रिक लेने का कारनामा किया है. मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए खेलते हुए सन्नी ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ लगातार तीन गेंदों पर तीन अहम विकेट चटकाए. अब हर जगह सिर्फ उनकी चर्चा हो रही है और फैंस उनके बारे में जानना चाहते हैं.
सन्नी बेकर ने लिया हैट्रिक
सन्नी बेकर ने रविवार को नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ द हंड्रेड में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए हैट्रिक हासिल की है. उन्होंने मैच में 17 गेंदों में 21 रन देकर तीन विकेट लिए. उन्होंने डेविड मालन (19) को आउट करने के बाद अगली दो गेंदों पर टॉम लॉज (4) और जैकब डफी (0) को चलता किया. डफी सुपरचार्जर्स की पारी का आखिरी विकेट साबित हुए. इस तरह सन्नी हंड्रेड में हैट्रिक लेने वाले सिर्फ चौथे गेंदबाज बने. उनसे पहले ये कारनामा इमरान ताहिर (2021), टाइमल मिल्स (2023) और सैम करन (2024) कर चुके हैं.
Sonny Baker is the F̷U̷T̷U̷R̷E̷ 𝐏𝐑𝐄𝐒𝐄𝐍𝐓 ⚡ #SonySportsNetwork #TheHundred | @TheHundred pic.twitter.com/9tnnkxmNtL
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 18, 2025
वहीं, मैच की बात करें तो मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने धमाकेदार 57 रन से जीत दर्ज की. पहले खेलते हुए मैनचेस्टर की टीम ने 3 विकेट पर 171 रन बनाए थे. टीम के लिए जोस बटलर 45 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 64 रन बनाए. उनके अलावा, हेनरिक क्लासेन ने 25 गेंदों में 50 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की. जवाब में उतरी सुपरचार्जर्स की टीम 114 रन पर सिमट गई. टीम के लिए डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का बल्ला नहीं चला और 4 खिलाड़ी तो दहाई का आंकड़ा भी छू पाए.
कौन हैं सन्नी बेकर?
सन्नी बेकर का जन्म 13 मार्च 2003 को टोरबे, डेवोन, इंग्लैंड में हुआ था. वह एक दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जो अपनी स्पीड और स्विंग बल्लेबाजों को खूब परेशान करते हैं. बेकर ने 2021 में समरसेट काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 25 जुलाई 2021 को डर्बीशायर के लिए टॉन्टन के खिलाफ लिस्ट ए मैच में डेब्यू किया. लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 11 मैचों में 6.36 की इकॉनमी रेट से 19 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/46 रहा है.
उन्होंने 22 अगस्त 2022 को कार्डिफ में वेल्श फायर के खिलाफ द हंड्रेड में सदर्न ब्रेव के लिए अपना टी20 डेब्यू किया. उन्होंने अब तक 18 टी20 मैच खेले हैं और 19 विकेट लिए हैं, जिनमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/20 रहा है. हालांकि, उन्होंने अभी तक समरसेट की सीनियर टीम के लिए फर्स्ट क्ला क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन दूसरी एकादश के लिए खेलकर अपनी काबिलियत का परिचय दिया है.