कौन हैं Swastik Samal? जिन्होंने IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक ठोक रच डाला इतिहास
Who is Swastik Samal: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले दिन ओडिशा के 25 साल के बल्लेबाज स्वास्तिक समल ने दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया. स्वास्तिक ने सौराष्ट्र के खिलाफ 212 रनों की तूफानी पारी खेलकर टूर्नामेंट के इतिहास में संयुक्त रूप से चौथा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया. हाल ही में हुए आईपीएल 2026 के ऑक्शन में वह अनसोल्ड रहे थे.
Who is Swastik Samal: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले दिन कई धमाकेदार पारियां देखने को मिलीं, लेकिन ओडिशा के 25 साल के बल्लेबाज स्वास्तिक समल का दोहरा शतक सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा. स्वास्तिक ने सौराष्ट्र के खिलाफ 212 रनों की तूफानी पारी खेलकर इस टूर्नामेंट के इतिहास में संयुक्त रूप से चौथा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया. इसी के साथ वह ओडिशा के लिए लिस्ट-ए क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन भी गए.
खास बात यह है कि हाल ही में हुए आईपीएल 2026 के ऑक्शन में स्वास्तिक अनसोल्ड रहे थे और उन्हें खरीदने के लिए किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. लेकिन अब उन्होंने अपनी काबिलियत साबित कर दी है और अगले सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजियों का का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
स्वास्तिक समल ने दोहरा शतक ठोक रचा इतिहास
ओडिशा के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे स्वास्तिक समल ने सौराष्ट्र के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए पहले 53 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा और फिर 104 गेंदों पर अपने लिस्ट-ए करियर का पहला शतक ठोक दिया. इसके बाद वह इस शतक को दोहरा शतक में तब्दील करने भी कामयाब रहे. स्वास्तिक ने 169 गेंदों पर 212 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 21 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाए.
उनका 212 रन का स्कोर विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में चौथा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बन गया, जो संजू सैमसन के रिकॉर्ड की बराबरी है. संजू ने 2019 में गोवा के खिलाफ 129 गेंद पर नाबाद 212 रन बनाए थे. अब स्वास्तिक टॉप 5 सबसे बड़े स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
𝐕𝐢𝐣𝐚𝐲 𝐇𝐚𝐳𝐚𝐫𝐞 𝐓𝐫𝐨𝐩𝐡𝐲
— Odisha Cricket Association (@cricket_odisha) December 24, 2025
(BCCI Domestic Season 2025-26)
𝐌𝐚𝐭𝐜𝐡 𝐍𝐨. 𝟏- 𝐎𝐝𝐢𝐬𝐡𝐚 𝐯𝐬 𝐒𝐚𝐮𝐫𝐚𝐬𝐡𝐭𝐫𝐚
Result didn’t go our way, but a special performance shines through ✨🏏
Saurashtra won by 5 wickets, while Swastik Samal was named Player of the Match… pic.twitter.com/2OxvNiSDLq
| खिलाड़ी | रन | गेंदें | विपक्षी टीम |
|---|---|---|---|
| एन जगदीशन | 277 | 141 | अरुणाचल प्रदेश |
| पृथ्वी शॉ | 227* | 152 | पुडुचेरी |
| ऋतुराज गायकवाड़ | 220* | 159 | उत्तर प्रदेश |
| स्वास्तिक समल | 212 | 169 | सौराष्ट्र |
| संजू सैमसन | 212* | 129 | गोवा |
कौन हैं स्वास्तिक समल?
स्वास्तिक समल दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और लेग ब्रेक गेंदबाजी करते हैं. स्वास्तिक का जन्म 27 जुलाई 2000 को ओडिशा के कोरापुट में हुआ था. उनका पूरा नाम स्वास्तिक पीयूष प्रकाश समल है. उन्होंने 2018-19 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से घरेलू क्रिकेट में एंट्री की और अक्टूबर 2019 में विजय हजारे ट्रॉफी के जरिए लिस्ट ए डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने साल 2022 रणजी ट्रॉफी में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया.
स्वास्तिक ने रणजी ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था और नागालैंड के खिलाफ 169 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा, उन्होंने कई शानदार अर्धशतकीय पारी भी खेलीं. स्वास्तिक ने आईपीएल 2026 ऑक्शन में अपना नाम रजिस्टर करवाया था, लेकिन किसी भी टीम ने उनपर बोली नहीं लगाई.
When everyone was busy in Virat Kohli and Rohit Sharma's splendid 💯 in Vijay Hazare Trophy 👏🏻
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) December 24, 2025
– At the same time, Swastik Samal scored a brilliant double 💯 vs Saurashtra 🔥
– He scored massive 212 runs in just 169 balls with 21 fours and 8 sixes 🥶
– What's your take 🤔 pic.twitter.com/lPLpXtHjlC
स्वास्तिक समल का अब तक का करियर
स्वास्तिक ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक खेले 21 पारियों में 686 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक भी निकले. फर्स्ट क्लास में उनका उच्चतम स्कोर 169 का है. वहीं, लिस्ट ए में उन्होंने अब तक खेले 11 पारियों में 521 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल हैं. इसके अलावा, टी20 में स्वास्तिक के नाम 13 मैचों में 362 रन हैं, जिसमें उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए.