Jasprit Bumrah: क्रिकेट में टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखें तो हर भारतीय खलाड़ी के लिए बीते कुछ महीनें काफी मुश्किल नजर आए हैं. गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से ही टीम इंडिया के प्रदर्शन में गिरावट देखी जा रही है. हालांकि इसी बीच एक खिलाड़ी ऐसा है जिसका प्रदर्शन हर सीरीज के साथ ही उम्दा होता जा रहा है. यहां हम भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बात कर रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन के गेंदबाजी आंकड़ों को देखें तो समझा जा सकता है कि उन्होंने बीते कुछ सालों में टीम इंडिया के लिए क्या कुछ किया है. इसी पर बोलते हुए टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने साफ कर दिया है कि मौजूदा समय में कौन सा गेंदबाज विश्व क्रिकेट में नंबर 1 है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
विश्व क्रिकेट का सबसे शानदार गेंदबाज
भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने मौजूदा दौर में सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज को लेकर जसप्रीत बुमराह का नाम लिया है. उन्होंने कहा कि विश्व क्रिकेट में ऐसे बहुत ही कम गेंदबाज हैं जो कि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में इंपैक्ट दे पाते हैं. जसप्रीत बुमराह ऐसा करने के लिए तारीफ के काबिल हैं.
आगे वो कहते हैं, “बुमराह जिस तरह से एक खिलाड़ी के तौर पर उभरे हैं उनको क्रेडिट मिलना चाहिए. उसको अपने खेल के बारे में पता है और वो बहुत ही केंद्रित है. इसी कारण से विश्व का नंबर 1 तेज गेंदबाज भी है”.
कप्तानी भी पसंद करते हैं बुमराह
इसके आगे पारस म्हाम्ब्रे बुमराह की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा. वो कप्तानी को भी काफी पसंद करते हैं और मुझे इस बात की काफी खुशी है. बुमराह काफी अच्छे से समझते हैं उन्हें किस तरह से बाकि खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार लाना है. देश के लिए हर मैच जीतना ही काफी नहीं है, जरूरी होता है हर किसी पर इंपैक्ट छोड़ कर जाना”. इसके आगे उनके करियर और फिटनेस को लेकर वो कहते हैं मुझे लगता है कि बुमराह कम से कम गले 5 सालों तक इसी तरह से खेल सकते हैं.
बुमराह को क्या बात बनाती है खास
जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के इतिहास में बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. साल 2024 में टी20 विश्व कप में उनको प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया था. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 15 विकेट हासिल किए थे. इसके बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उन्होंने 32 विकेट झटके थे और इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी मिला था.
ये भी पढ़िए- India Open 2025: इंडिया ओपन की हार भुलाने PV Sindhu को नया रूप देंगे कोच, सीक्रेट प्लान का किया खुलासा