Who is Vishnu Vinod: 10 छक्के, 3 चौके, जिसे IPL में मिले सिर्फ 6 मैच, उसने संजू सैमसन की टीम को धो डाला, कूटे 94 रन
Who is Vishnu Vinod: आईपीएल 2025 में जिस खिलाड़ी को खेलने का मौका नहीं मिला, उसने KCL में अपने बल्ले से तबाही मचा दी. इस खिलाड़ी ने 10 छक्कों की मदद से 94 रनों की तूफानी पारी खेलकर सबको चौंका दिया है.

Who is Vishnu Vinod: भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे टैलेंटेड खिलाड़ी हैं जिन्हें अक्सर खेलने का मौका ही नहीं मिलता, लेकिन वो अपने हुनर से दुनिया को हैरान कर देने का दम रखते हैं. ऐसे ही एक खिलाड़ी ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. आईपीएल 2025 में जहां उसे बेंच पर बैठाए रखा गया और खेलने का मौका मिला, वहीं अब उसने दूसरी लीग में जाकर बल्ले से तहलका मचा दिया है. इस खिलाड़ी ने महज 41 गेंदों पर 94 रनों की तूफानी पारी खेलकर सबको चौंका दिया है.
KCL में 10 छक्कों के साथ मचाया तहलका
दरअसल, इस खिलाड़ी ने केरल क्रिकेट लीग (KCL) 2025 में अपनी बल्ले से तबाही मचाई है और ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि विष्णु विनोद हैं. कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से खेलते हुए 31 साल के इस बल्लेबाज ने रविवार को संजू सैमसन की टीम एरीज कौल्लम सैलर्स के खिलाफ मैच में सिर्फ 41 गेंदों 94 रन ठोक दिए.
उन्होंने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए अपनी पारी में 3 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 229.27 का रहा. हालांकि, वो 6 रनों से शतक लगाने से चूक गए और केएम आसिफ की गेंद पर अपना विकेट दे बैठे.
Vishnu Vinod turned it into a six-hitting show, hitting 10 sixes in the first innings! 🎯💥#KCLSeason2 #KCL2025 pic.twitter.com/L0gcHpqfVX
---Advertisement---— Kerala Cricket League (@KCL_t20) August 24, 2025
इस मैच में विष्णु की इस धमाकेदार पारी की बदौलत एरीज कोल्लम सैलर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 236 रनों का स्कोर खड़ा किया था. हालांकि, उनकी ये पारी बेकार चली गई और कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट खोकर 237 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. संजू सैमसन की 121 रनों की शतकीय पारी के दम पर कोच्चि की टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की.
IPL में हुई थी नाइंसाफी
गौरतलब है कि विष्णु विनोद को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स ने खरीदा था. हालांकि, उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला और वो पूरे सीजन बेंच पर ही बैठे रहे. जबकि श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम फाइनल में पहुंच थी. दरअसल, टीम के पास प्रभसिमरन सिंह और जोश इंग्लिस के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद थे, इसिलिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया.
हालांकि, इससे पहले विष्णु मुंबई इंडियंस (MI) और चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने साल 2017 में दिल्ली कैपटल्स के खिलाफ आरसीबी के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था. उन्होंने आईपीएल में अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 56 रन बनाए हैं.
Felt like there was only one Tiger in the town today, and he wore Sailors' colours! 🐯
— Kerala Cricket League (@KCL_t20) August 24, 2025
Vishnu Vinod, take a bow 🙌#KCLSeason2 #KCL2025 pic.twitter.com/vdR3KiNJUS