Team India Captain: भारतीय वनडे टीम के कप्तान इस समय रोहित शर्मा हैं. वो टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं और सिर्फ वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए खेलते नजर आएंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा? रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल वनडे टीम के नए कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं. अगर सबकुछ सही रहा तो आने वाले समय जब रोहित शर्मा कप्तानी छोड़ते हैं तो बीसीसीआई और चयनकर्ताओं की पहली पसंद शुभमन गिल हो सकते हैं. गिल पहले ही टेस्ट टीम के कप्तान बन चुके हैं और हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करवाया. वनडे फॉर्मेट में भी उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. उन्होंने अब तक 8 शतक और 2775 रन बनाए हैं. हाल ही में खेले गए टूर्नामेंट्स में भी वे टीम के उपकप्तान थे.
गिल के अलावा दो और नाम चर्चा में हैं. इसमें श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या का नाम भी शामिल है. श्रेयस ने केकेआर को आईपीएल 2024 में अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया था. वनडे में उनके नाम भी 5 शतक और 2845 रन दर्ज हैं. वहीं, हार्दिक पांड्या टी20 टीम के कप्तान रह चुके हैं और वनडे में भी उपकप्तानी कर चुके हैं. उनकी नेतृत्व क्षमता और फॉर्म भी उन्हें मजबूत दावेदार बनाती है. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक 99.99% संभावना शुभमन गिल के कप्तान बनने की है. अब देखना होगा की आने वाले समय में भारतीय वनडे टीम की कमान किसे मिलती है. इस समय तीनों फॉर्मेट में तीन अलग-अलग कप्तान हैं. वनडे में रोहित शर्मा, टेस्ट में शुभमन गिल और टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव.